बदायूं जिले के प्रभारी मंत्री व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है कि मुलायम सिंह यादव को आदर्श मानने वालों को समाजवादी पार्टी में आ जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता चुनाव लड़ती है, जिसके आगे सारे धराशाई हो जाते हैं।
स्वामी प्रसाद मौर्या ने सांसद धर्मेंद्र यादव के बहनोई द्वारा भाजपा की सदस्यता लेने पर कहा कि हर समझदार व्यक्ति को भाजपा में आ जाना चाहिए और समाजवादी पार्टी के लोगों को तो और पहले आना चाहिए, उनके पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने मोदी जी को पहले ही जीत का अभयदान दे दिया है, इसलिए उनके हर रिश्तेदार को भाजपा में आना चाहिए। अगर, समाजवादी पार्टी के लोग मुलायम सिंह यादव को अपना आदर्श मानते हैं तो, सभी लोग भाजपा ज्वाइन कर लें।
सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को चुनाव में टक्कर देने के सवाल पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोकतंत्र है, लोकतंत्र में जनता चुनाव लड़ती है, कैंडिडेट नहीं, कैंडिडेट केवल प्रतीक होता हैं। उन्होंने कहा कि जब जनता चुनाव की बागडोर अपने हाथ में लेती है तो, कोई कितना भी बड़ा माफिया क्यों न हो, कोई कितना भी बड़ा गुंडा और दबंग क्यों न हो, कोई कितना भी बड़ा बाहुबली क्यों न हो, सारे के सारे धराशाही हो जाते हैं और जनता की आवाज बुलंद होती है। धर्मेन्द्र यादव विकास पुरुष हैं और आप उन्हें गुंडा बता रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा कि वह क्या हैं, बदायूं की जनता अच्छी तरह से जानती है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)