बदायूं लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य ने विवादित भाषण पर जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना पक्ष रख दिया है, वहीं उन्होंने सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव पर तीखा हमला बोला है। संघमित्रा मौर्य ने कहा कि धर्मेन्द्र यादव डर गये हैं, उन्होंने विजय की माला उन्हें सौंप दी है और वे इलाहाबाद से लड़ने की सोच रहे हैं, साथ ही कहा कि अपराधी और दबंगों का सफाया करने का समय आ गया है।
पढ़ें: संघमित्रा मौर्य ने फर्जी वोट डालने को कहा, धर्मेन्द्र यादव का जोरदार पलटवार
उल्लेखनीय है कि एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य ने आह्वान किया है कि एक भी वोट बचने न पाये और अगर, कोई न हो तो, यह हर जगह चलता है कि फर्जी पर्ची पे वोट डाल आया करता है, मौका मिले तो, वो भी फायदा उठा लीजियेगा, डरियेगा नहीं लेकिन, मौका मिले तो, कोशिश करियेगा, जिसका वोट है, उसी का डलवाईये ले जाकर लेकिन, अगर, वो यहाँ न हो तो, कर सकते हैं, मौके मिले तो, थोड़ा-बहुत, चोरी-छुपे।
उक्त वीडियो पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी, साथ ही उक्त वीडियो पर जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा संघमित्रा मौर्य को नोटिस जारी कर दिया गया था, जिसमें 21 अप्रैल दोपहर 11 बजे तक जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण माँगा गया था।
पढ़ें: मुश्किल में पड़ सकती हैं संघमित्रा मौर्य, डीईओ ने जारी किया नोटिस
संघमित्रा मौर्य ने जवाब भेज दिया है, जिसमें कहा गया है कि पीछे लगे बैनर से स्पष्ट है कि वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है, वीडियो में बदायूं लोकसभा क्षेत्र का एक भी व्यक्ति नहीं है, इसलिए वीडियो विरोधियों का षड्यंत्र है, जो एडिट कर वायरल किया गया है, साथ ही उन्होंने उझानी में व्यापारियों को संबोधित करते हुए धर्मेन्द्र यादव पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने कहा कि धर्मेन्द्र यादव ने हार स्वीकार कर ली है, उन्होंने विजय की माला भी दे दी है, वे यहाँ से पलायन करने की सोच चुके हैं और वे इलाहाबाद से लड़ने की सोच रहे हैं। उन्होंने आह्वान किया कि धर्मेन्द्र यादव के दबाव में न आयें, दबंगों को मौका नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता वोट देती है पर, अपना गढ़ बताते हैं, अब अपराधी और दबंगों का सफाया करने का समय आ गया है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)