बदायूं लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य के खुद को गुंडी कहने को खनन राज्यमंत्री अर्चना पांडेय भी बुरा नहीं मानतीं। उन्होंने कहा कि जस को तस होना ही चाहिए। बोलीं- राजनीति में यह सब दिखाना पड़ता है, चुनाव में दिखाना पड़ता है कि हम भी दबे-कुचले नहीं हैं, साथ ही संभल जिले के सपा जिलाध्यक्ष फिरोज खान ने भी निंदनीय बयान दिया है, उन्होंने रामपुर से जयप्रदा के प्रत्याशी होने पर कहा कि अब रामपुर के लोगों की रातें रंगीन हो जायेंगी।
खैर, भारतीय जनता पार्टी के प्रांतीय आह्वान पर गाँधी ग्राउंड में महिला मोर्चा का सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि खनन राज्यमंत्री अर्चना पांडेय ने कहा कि मोदी सरकार ने घर-घर महिलाओं को उज्जवला गैस कनेक्शन देकर उनके घर में खुशी लाने का काम किया है। जो मातायें-बहनें खुले में शौच के लिए जाती थीं, प्रत्येक घर में शौचालय देकर उनकी पीड़ा को दूर करने का काम किया है। प्रदेश में योगी सरकार बनने के उपरांत योगी ने प्रदेश को अराजकता, गुंडाराज और भयमुक्त वातावरण बना कर माताओं-बहनों और बेटियों को सुरक्षा देने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और योगी सरकार ने पारदर्शिता के साथ सरकार चलाने काम किया है, कोई विरोधी एक भी पैसे का भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता, ऐसा नेतृत्व केवल भारतीय जनता पार्टी ही दे सकती है और कोई पार्टी नहीं। माताओं-बहनों के मान-सम्मान, स्वाभिमान और रक्षा की बात केवल भाजपा सरकार और मोदी सरकार में ही संभव है। और कोई पार्टी नहीं कर सकती। जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार हुआ करती थी, उस समय प्रदेश में अराजकता और भय का माहौल था, बेटियां सुरक्षित नहीं थीं। आज मोदी सरकार और योगी सरकार ने एक सुरक्षित वातावरण देने का काम किया है।
क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा ब्रज क्षेत्र बबिता चौहान ने कहा की माताओं-बहनों के लिए मोदी सरकार, योगी सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चला कर मान-सम्मान और स्वाभिमान देने का काम किया है। उज्जवला कनेक्शन, शौचालय, पक्का मकान, सुकन्या समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सहित अन्य कई योजनाएं चला कर माताओं-बहनों और बेटियों को मान-सम्मान देने का काम किया है, इसलिए हम सभी मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनायेंगे।
भाजपा प्रत्याशी डॉ. संघमित्रा मौर्य ने कहा कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने हमें प्रत्याशी बना कर आपके बीच भेजा है, मैं बदायूं से समाजवादी के दबंगों, गुंडों, लुटेरों को यहां से भगाने आई हूँ और यहां एक अच्छा वातावरण बनाने आई हूँ, प्रदेश में जब समाजवादी की सरकार थी तो, प्रदेश और जिला बदायूं में अराजकता का माहौल था, बेटियां सुरक्षित नहीं थी। प्रतिदिन कहीं न कहीं अपहरण, बलात्कार और छेड़खानी जैसी घटनाएं होती रहती थीं। आज केंद्र में मोदी जी की सरकार है और प्रदेश में योगी जी की सरकार है। माताओं-बहनों का मान-सम्मान बिल्कुल सुरक्षित हाथों में है।
कार्यक्रम को प्रदेश उपाध्यक्ष व दर्जा राज्यमंत्री वीएल वर्मा, जिला प्रभारी महिला मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष चंद्रेश गुप्ता ने भी संबोधित किया। अंत में जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा सीमा राठौर ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सदर विधायक की पत्नी विमलेश गुप्ता, अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक की चेयरमैन रेखा शाक्य, पूनम गुप्ता, शीतल राना, करुणा सोलंकी, दीक्षा माहेश्वरी, जय देवी शास्त्री, सरिता रस्तोगी, प्रेमलता सिंह, अमिता उपाध्याय, सीमा शर्मा, तारावती मौर्य, विनीता मौर्य, रानी सिंह पुंडीर, रेनू सिंह, ममता साहू, नवरत्न देवी, सुमन सिंह गौर, पवन लता, कृष्णा गुप्ता, उषा शर्मा, लक्ष्मी श्रीवास्तव, हंसमुखी, पिंकी काबरा, लता शर्मा, मधु सोनकर, सुषमा, सीमा सक्सेना, निधि यादव, सर्वेश देवी और सीमा रानी सहित हजारों माताएं-बहनें मौजूद रहीं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)