बदायूं जिले में जनप्रतिनिधियों पर ग्रह अच्छे नहीं चल रहे हैं। रविवार की रात बिल्सी विधान सभा क्षेत्र के गाँव पुसगवां में एक बदतमीज विधायक के साथ अभद्रता हो गई। तानाशाही अंदाज में रहने वाले विधायक ने मतदाता को पुलिस की हिरासत में भिजवा दिया था लेकिन, गौतम संदेश में खबर प्रकाशित होने पर मतदाता को नेताओं ने मुक्त करा दिया, जिससे आहत होकर विधायक भूमिगत हो गये और मोबाईल तक स्विच ऑफ कर लिया।
पढ़ें: आक्रोशित मतदाता ने एक विधायक को गरियाया, पीटने का भी प्रयास किया
उक्त घटना के शांत होने से पहले बिसौली विधान सभा क्षेत्र में भी तीखी नोंक-झोंक हो गई, यहाँ एक प्रत्याशी प्रचार अभियान पर थीं, साथ में एक विधायक भी थे तभी, एक युवक कहने लगा कि गाँव सिसरका में हुए धार्मिक स्थल के विवाद में उसे फर्जी तरीके से फंसवाया है, इस पर विधायक ने कहा कि यह समय ऐसी बातें करने का नहीं है, यह सब फिर बताना तो, युवक अड़ गया, इस पर विधायक ने कह दिया कि जाइए यहाँ से, इतना कहने पर माहौल गर्मा गया।
युवक और विधायक के बीच तीखी नोंक-झोंक होने लगी और एक-दूसरे को देख लेने तक की धमकी दे दी गई, दोनों लोग एक-दूसरे के पास आने लगे तो, उपस्थित नेताओं ने दोनों को अलग-अलग कर दिया, जिसके बाद प्रकरण शांत हुआ, इसी सभा में प्रत्याशी ने भी आपत्तिजनक शब्द कह दिए, सो पूरे प्रकरण की क्षेत्र में व्यापक स्तर पर चर्चा की जा रही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)