भोजन का पैकेट छीनने पर भाजपा नेता ने कहा कि चपत पड़ सकता है

भोजन का पैकेट छीनने पर भाजपा नेता ने कहा कि चपत पड़ सकता है

बदायूं जिले के प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य भाजपा प्रत्याशी बनाई गई हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है कि लोकतंत्र में जनता चुनाव लड़ती है, कैंडिडेट नहीं, इस बात को उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य ने गंभीरता से ले लिया है तभी, विजय संकल्प सभा में कार्यकर्ता और आम जनता ही नहीं बल्कि, मुख्य अतिथि समय से पहुंच गये पर, वे दोपहर बाद आईं, जिससे सभा निर्धारित समय से ज्यादा देर तक चली। कार्यकर्ता और आम जनता भूख और प्यास से त्राहि-त्राहि करने लगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने भोजन के पैकेट बाँटने शुरू किये तो, उन्हें भूख से तड़प रहे लोगों ने घेर लिया, जिस पर उन्हें गुस्सा आ गया।

जी हाँ, अशोक भारती भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं, उन्हें भोजन के पैकेट वितरित करने का दायित्व दिया गया था। अशोक भारती ने पैकेट बाँटने शुरू किये तो, उन्हें भूख से तड़प रहे लोगों ने घेर लिया। छीना-झपटी शुरू हो गई, जिससे अशोक भारती को गुस्सा आ गया, उन्होंने झल्लाते हुए स्पष्ट कह दिया कि चपत भी पड़ सकता है। अशोक भारती की चेतावनी के बाद भूख से तड़प रहे लोगों में सुधार तो हुआ लेकिन, भोजन के पैकेट के लिए मारा-मारी फिर भी चलती रही। चौंकाने वाली बात यह है कि भोजन के पैकेट पुलिस लिखी कार से लाये गये थे।

पढ़ें: उच्च शिक्षित दबंग महिला हैं संघमित्रा मौर्य, मुलायम सिंह से भिड़ चुकी हैं

बताते हैं कि गुन्नौर विधान सभा क्षेत्र से भी कार्यकर्ता और समर्थक आये थे, वे सुबह ही आ गये, इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य सभा स्थल पर देर से आईं, जिससे सभा निर्धारित समय से ज्यादा देर तक चली, इसलिए लोग भूख से तड़पने लगे, उनके लिए ही भोजन की व्यवस्था कराई गई थी। यह भी बता दें कि भाजपा ने जितने लोगों की व्यवस्था की थी, उससे कई गुना ज्यादा भीड़ आ गई। भीड़ बढ़ने पर कई बार कुर्सियां मंगानी पड़ीं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply