बदायूं लोकसभा क्षेत्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी के अंदर पारा चढ़ गया है। टिकट के दावेदारों में जितेन्द्र यादव सर्वाधिक शक्तिशाली बताये जा रहे हैं, इसकी भनक लगते ही विपक्षी उम्मीदवारों की भी नींद उड़ी नजर आ रही है लेकिन, भाजपा कार्यकर्ता जश्न मनाते नजर आ रहे हैं।
पढ़ें: पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव के विरुद्ध षड्यंत्र रच रहे हैं पक्ष-विपक्ष के नेता
उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले से गौतम संदेश ने खबर प्रकाशित की थी, जिसमें लिखा था कि भारतीय जनता पार्टी सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य और जितेन्द्र यादव के नाम पर विचार कर रही है। महेश चंद्र गुप्ता और हरीश शाक्य टिकट नहीं मांग रहे हैं पर, वे पार्टी के आदेश पर लड़ने को तैयार हैं, इन दोनों को कार्यकर्ता भी पसंद कर रहे हैं लेकिन, खुल कर टिकट मांगने वालों में जितेन्द्र यादव सब पर भारी नजर आ रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि जितेन्द्र यादव से घबराए एक विपक्षी नेता ने जितेन्द्र यादव के बारे में कई तरह की अफवाहें फैलाना शुरू कर दी हैं, वहीं विपक्षी नेता का साथ एक पक्ष का नेता भी देता नजर आ रहा है। सूत्रों का यह भी कहना है कि अर्थहीन बातों पर शीर्ष नेतृत्व ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे टिकट को लेकर पार्टी के अंदर पारा चढ़ा हुआ है।
दिल्ली में जिले की राजनीति को लेकर पूर्व प्रत्याशी वागीश पाठक के साथ जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, विधायक महेश चंद्र गुप्ता, विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया”, विधायक कुशाग्र सागर, विधायक अजीत कुमार सिंह “राजू” एवं पालिकाध्यक्ष आकाश वर्मा शीर्ष नेताओं से मिले हैं और जमीनी हालातों से शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया है। नेतृत्व का क्या निर्णय रहेगा, इस बारे में सूची सार्वजनिक होने पर ही ज्ञात हो सकेगा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)