बदायूं लोकसभा क्षेत्र को भारतीय जनता पार्टी का हाईकमान बेहद गंभीरता से ले रहा है। बदायूं लोकसभा क्षेत्र जीतने के लिए संगठन मंत्री सुनील बंसल स्वयं रणनीति बनाने आ रहे हैं, वे पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर स्वयं जमीनी सच्चाई परखने आ रहे हैं।
संगठन मंत्री सुनील बंसल को कोई उत्तर प्रदेश में भाजपा का संरक्षक कहता है, कोई उन्हें चाणक्य बताता है, ऐसे उपनाम यूं ही नहीं मिले हैं, वे संगठन के प्रति बेहद गंभीर रहते हैं, साथ ही चुनावी रणनीति बनाने में उन्हें पारंगत माना जाता है, उनका सानिध्य हर कोई पाना चाहता है, ऐसे सुनील बंसल बदायूं लोकसभा क्षेत्र को जीतने की रणनीति बनाने स्वयं आ रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि 3 नवंबर को सुनील बंसल पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जमीनी सच्चाई परखेंगे और फिर उसी के आधार पर रणनीति बनायेंगे। स्थानीय नेता बैठक की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अनुज धर्मेन्द्र यादव बदायूं लोकसभा क्षेत्र से दूसरी बार सांसद हैं, वे हर वर्ग में बेहद लोकप्रिय हैं, साथ ही उनकी छवि विकास पुरुष की है तभी, गत लोकसभा चुनाव में मोदी लहर भी उन्हें नहीं डिगा सकी। भाजपा ने सपा के मजबूत स्तंभों को ढहाने की रणनीति बनाई है, जिसके अंतर्गत ही सुनील बंसल 3 नवंबर को आ रहे हैं, इस दौरान प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)