बदायूं लोकसभा क्षेत्र के कस्बा बगरैन में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा विरोधियों पर फिर सवाल उठाये। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दल ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं, यह उन दलों की हताशा और निराशा है, उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि पुलवामा अटैक के बाद 13वें दिन ही पाकिस्तान में घुस कर बदला ले लिया गया। कांग्रेस और विरोधी सुबूत मांगने लगे कि कितने आतंकी मारे, कितने कैंप नष्ट किये, एक-दो होते तो, गिन लेते, इतने सारे थे, कहाँ तक गिनते। वायुसेना के जवानों का काम नहीं है कि लाशें गिनना। युद्धवीर लाशें नहीं गिनता, आगे बढ़ता है। लाशें गिनने का काम गिद्धवीर करते हैं।
राजनाथ सिंह ने सपा-बसपा गठबंधन पर सपा को नसीहत देते हुए कहा कि मन में गांठ होने के बाद भी सपा को नहीं पता, उसने बसपा के साथ गठबंधन कर के कितनी बड़ी भूल कर दी है, उसके सपा को परिणाम भुगतने ही होंगे। हमने भी 2002 में गलती कर दी थी, मुझे मुख्यमंत्री पद से हटना पड़ा था और 15 साल तक बीजेपी सत्ता में नहीं आई थी, ऐसा गठबंधन, जहां मायावती से मिलने के समय चौधरी अजीत सिंह को जूते उतारना पड़े। उन्होंने कहा कि एक ही लक्ष्य है मोदी रोको।
इस अवसर पर प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य, कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, दर्जा राज्यमंत्री वीएल वर्मा, जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, राजीव कुमार गुप्ता, जितेन्द्र यादव, हर्षवर्धन आर्य, अशोक भारती, दुर्गेश वार्ष्णेय, विवेक राठी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)