बदायूं लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की सांसद डॉ. संगमित्रा मौर्य ने तमाम गंभीर समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर लखनऊ में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से भेंट की। सांसद ने भ्रष्ट और लापरवाह अफसरों के बारे में भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया, ऐसे अफसरों पर कार्रवाई हो सकती है।
भाजपा सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य दो दिन पहले ही लोकसभा क्षेत्र में दौरे पर आई थीं, इस दौरान कार्यकर्ताओं और आम जनता ने क्षेत्र की कई गंभीर समस्याओं के बारे में अवगत कराया था, साथ ही भ्रष्ट और लापरवाह अफसरों के बारे में भी जानकारी दी थी कि कुछेक अफसर सरकार की मंशा के विपरीत कार्य कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं और आम जनता की समस्याओं एवं सुझावों को सांसद ने गंभीरता से लिया। उन्होंने लखनऊ पहुंच कर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से भेंट की और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए निराकरण कराने का आग्रह किया। सांसद ने मुख्यमंत्री को कई प्रस्ताव भी दिए, जिन पर आचार संहिता हटते ही कार्य कराने का आग्रह किया।
सांसद ने जिले में तैनात ऐसे अफसरों के बारे में भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया, जो सरकार की मंशा के विपरीत कार्य कर रहे हैं, आम जनता के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि सांसद ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. यशपाल सिंह के संबंध में भी मुख्यमंत्री से वार्ता की, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में किये जा रहे घपलों के बारे में अवगत कराया, जिससे माना जा रहा है कि सीएमओ पर कार्रवाई हो सकती है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)