बदायूं लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को लेकर नित नई चर्चायें चल रही हैं। समर्थक अपने चहेते नेताओं को प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहे हैं। कुछेक प्रत्याशियों ने बैनर, पोस्टर और सोशल साइट्स पर स्वयं को प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं और जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जिससे उनके समर्थक टिकट को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं। सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता टिकट नहीं मांग रहे हैं लेकिन, उनके समर्थक उन्हें टिकट देने की मांग कर रहे हैं। अप्रत्याशित विकास कार्य कराने के चलते महेश चन्द्र गुप्ता की लोकप्रियता निरंतर बढ़ रही है।
बदायूं लोकसभा क्षेत्र पर लंबे समय से बाहरी नेताओं का कब्जा रहा है, इसलिए संगठन के लोग यहाँ स्थानीय प्रत्याशी को वरीयता देना चाहते हैं। जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य भी टिकट नहीं मांग रहे हैं लेकिन, कार्यकर्ता हरीश शाक्य के पक्ष में नजर आ रहे हैं और अंदर ही अंदर बड़े नेताओं पर दबाव बना रहे हैं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से राजनीति की शुरुआत करने वाले हरीश शाक्य विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करने के साथ ही लंबे समय तक जिला महामंत्री रहे हैं, इसके बाद उन्हें जिलाध्यक्ष का दायित्व मिला तो, वे भाजपा के लिए लकी साबित हुए, उनके जिलाध्यक्ष बनने के बाद से भाजपा जिले में निरंतर प्रगति करती रही है।
पूर्व प्रत्याशी वागीश पाठक के समर्थक उन्हें टिकट दिलाने की मांग कर रहे हैं लेकिन, मोदी लहर में वे बहुत शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिससे कार्यकर्ता उनको लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित नजर नहीं आ रहे हैं। एक राजेश यादव नाम के व्यक्ति भी क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं, जिनके नाम से फेसबुक पर एक आईडी बन चुकी है, जिसमें उन्हें प्रत्याशी दर्शाया जा रहा है, वहीं चर्चा यह भी है कि भाजपा किसी चर्चित अभिनेत्री को भी मैदान में उतार सकती है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)