बदायूं लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी घोषित होने के बाद डॉ. संघमित्रा मौर्य पिता कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ प्रथम बार आईं तो, जोश से भरे कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत कर उन्हें गद्गद कर दिया। जीत के प्रति आश्वस्त संघमित्रा मौर्य ने कहा कि वे पहली बार में ही धर्मेन्द्र यादव से ज्यादा विकास कार्य करायेंगी। उन्होंने कहा कि वे पिछली बार बूथ कैप्चरिंग के चलते हार गई थीं।
भाजपा के कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए संघमित्रा मौर्य ने कहा कि मैनपुरी से उनके हारने का कारण बूथ कैप्चरिंग थी, उन्होंने कहा कि उनका एक राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुकाबला था, सपा की सरकार थी, उन्होंने एक जगह बूथ कैप्चरिंग रुकवाने का प्रयास किया था लेकिन, उन पर पथराव हो गया, सीआरपीएफ नहीं होती तो, वे ढेर हो जातीं, वहां बूथ कैप्चरिंग होती है।
उन्होंने कहा कि बदायूं बहन-बेटियों के अपमान के लिए जाना जाता है, उसे मिटाना है, उनकी इज्जत को बचाना है। महिलाओं को शिक्षा और स्वास्थ्य से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि ऐसे विकास को लात मारना चाहिए, जो बहन-बेटियों की इज्जत-आबरू के साथ खेलता हो। उन्होंने कहा कि वे जातिवाद से ऊपर उठ कर मानव के विकास की बात करेंगी। उन्होंने कहा कि विरोधी बाहरी प्रत्याशी का आरोप नहीं लगा सकते, क्योंकि सपा और कांग्रेस के प्रत्याशी भी स्थानीय नहीं हैं, वे कुछ सवालों पर असहज भी दिखाई दीं। देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है, इसलिए अपराध की रोकथाम और विकास के दावे गले नहीं उतरे, क्योंकि सरकारों से अलग सांसद के पास ऐसी कौन सी अतिरिक्त ताकत होती है, जिसके बल पर वह कुछ और बेहतर कर सकेंगी।
खैर, इससे पहले जनपद में प्रवेश करते समय उसावां, म्याऊं, अलापुर पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” और शारदाकांत मिश्र “सीकू भैया” की टीम ने माल्यार्पण कर स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ संघमित्रा मौर्य का स्वागत किया। एक लॉन में स्वागत समारोह के बाद संतोष सिंह तिराहा, इन्द्रा चौक, लोटनपुरा और शहवाजपुर में भी स्वागत किया गया।
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री एवं प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि डॉ. संघमित्रा मौर्य मेरी बेटी ही नहीं, अब वह बदायूं की बेटी है और इस बदायूं की बेटी को जिता कर सांसद बनाना आप सभी भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ताओं का दायित्व है। जिस तरीके से आप लोगों ने स्वागत किया है, इससे मुझे ज्ञात हो गया है कि बदायूं के कार्यकर्ताओं में बहुत ही हर्ष और उत्साह है, कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर यह निश्चित हो गया कि बदायूं लोकसभा क्षेत्र पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ. संघमित्र मौर्य विजयी होंगी और नरेंद्र मोदी पुनः देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 5 साल के कार्यकाल में देश के अंदर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जो सरकार चली और पूरी देश और दुनिया को दिखा दिया कि मोदी जी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। देश के अंदर गांव गरीब, किसान, नौजवान और मजदूर सहित सबकी चिंता मोदी सरकार ने की है। सबका साथ, सबका विकास के नारे के आधार पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने काम किया है, आज समाज के प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति को किसी न किसी योजना का लाभ अवश्य मिला है, सरकार ने जितनी भी योजनाएं बनाईं, किसी भी योजनाओं में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया है। डॉ. संघमित्रा मौर्य बदायूं लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी की सांसद बनेगीं और यहाँ से सांसद धर्मेंद्र यादव का बोरिया-बिस्तर बांध कर भेजने का काम करेंगी।
स्वागत से अभिभूत संघमित्रा मौर्य ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने हमें आपके बीच प्रत्याशी बनाकर भेजा है, क्योंकि मैं स्वामी प्रसाद मौर्य की ही बेटी नहीं बल्कि, बदायूं की बेटी हूँ, मैं किसी की बहन हूँ, किसी की बेटी हूँ, मुझे आप सब का आशीर्वाद चाहिए, मैं प्रयास करूंगी कि लोकसभा क्षेत्र के लोगों के बीच पहुँच सकूँ। लोकसभा क्षेत्र में भ्रमण करूं लेकिन, समय अभाव के कारण हो सकता है कि भेंट न हो सके लेकिन, आपको विश्वास दिलाती हूँ कि प्रत्येक कार्यकर्ता के दुःख-दर्द में प्रत्येक कार्यकर्ता की खुशी में मैं साथ खड़ी मिलूंगी और जिस तरीके से पूर्व में समाजवादी की सरकार ने यहां पर गुंडों के बल पर बूथ कैपचरिंग की थी, अब केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। एक-एक कार्यकर्ता पूरी लगन और निष्ठा के साथ जुटा रहे, सरकार हमारी है लेकिन, हम सरकार का कोई दुरुपयोग नहीं करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि यह चुनाव मैं अकेले नहीं लड़ रहीं हूँ, आप सभी मेरे भाई हैं, मेरे पिता तुल्य हैं, मैं आपकी बहन हूँ, मैं आपकी बेटी हूँ, यह आप का चुनाव है और चुनाव जीतना व चुनाव लड़ना आपकी जिम्मेदारी है, एक बार आप लोग मुझे बदायूँ की सेवा करने मौका का दें। मुझे लगता है कि आज विरोधियों के हौसले पस्त हो गए हैं, इस अवसर पर आंवला लोकसभा के सांसद व प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, बिल्सी विधायक आरके शर्मा, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य, बिसौली विधायक कुशाग्र सागर, गुन्नौर विधायक अजीत कुमार यादव, जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने भी विचार व्यक्त किये।
अंत में स्वामी प्रसाद मौर्य और संघमित्रा मौर्य सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता के आवास पर पहुंचे, जहाँ भोजन के बाद रणनीति बनाई गई, इस दौरान जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, जिला मंत्री अंकित मौर्य और कार्यालय मंत्री आशीष शाक्य सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे, इसके बाद आवश्यक कार्य के चलते संघमित्रा मौर्य लखनऊ रवाना हो गईं, वे मंगलवार को दोपहर तक पुनः आ जायेंगी।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)