बदायूं लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी। संगठन मंत्री भवानी सिंह स्वयं आ गये और दिन भर पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को दिशा-निर्देश देकर दौड़ाते रहे, वे स्वयं भी प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में गये और कार्यकर्ताओं से जुटे रहने का आह्वान करते रहे, उनके साथ क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य और महामंत्री शारदाकांत मिश्र “सीकू भैया” रहे।
भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ. संघमित्रा मौर्य ने बिल्सी नगर और बिसौली नगर में रोड शो करते हुए जनसंपर्क किया, इस अवसर पर उनका जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ। उन्होंने कहा कि जब बदायूं लोकसभा क्षेत्र जीतेंगे तो, निश्चित रूप से नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूती मिलेगी और पुनः देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, इस दौरान बिल्सी विधान सभा क्षेत्र के प्रभारी राजीव कुमार गुप्ता, विधायक कुशाग्र सागर, चेयरमैन अनुज वार्ष्णेय, दुर्गेश वार्ष्णेय, मोहित गुप्ता, विवेक राठी, पीयूष शाक्य, राहुल माहेश्वरी, अनिल रस्तोगी, अजय प्रताप सिंह और हर्ष सोमानी सहित तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सदर विधान सभा क्षेत्र में विधायक महेश चंद्र गुप्ता, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, जिला मंत्री अंकित मौर्य, जिला मंत्री प्रभाशंकर वर्मा, दीपेश वार्ष्णेय, राहुल वार्ष्णेय सहित तमाम तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता शहर और ग्रामीण क्षेत्र में जुटे रहे।
उधर राजीव कुमार गुप्ता के आग्रह पर संघमित्रा मौर्य देवचरी वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध स्वामी मधुसूदनाचार्य महाराज के आश्रम पहुंची और उन्होंने बाबा से विजयी होने का आशीर्वाद प्राप्त किया, इस दौरान तमाम लोग उपस्थित रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)