बदायूं जिले के मुजरिया चौराहे पर शनिवार को गठबंधन द्वारा बदायूं, एटा और आंवला लोकसभा क्षेत्र की संयुक्त रैली आयोजित की गई थी, जिसे अखिलेश यादव और मायावती द्वारा रैली को संबोधित किया गया था। मायावती के भाषण पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
कांग्रेस के प्रवक्ता आबिद रजा ने कहा कि मायावती बात मुसलमानों की करती हैं लेकिन, मायावती मुसलमान महिलाओं की बहुत बेइज्जती है। उन्होंने (मायावती) कहा है कि पर्दे के पीछे रहने वालों से सावधान रहना चाहिए, यह मुसलमान महिलाओं की बड़ी बेइज्जती है, जिसका बदला मुसलमान महिलाएं 23 तारीख को लेंगी।
आबिद रजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ईवीएम से चुनाव जीतना चाहती है और धर्मेन्द्र यादव खरीद-फरोख्त से चुनाव जीतना चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि रेट लिस्ट जारी हो गई है। प्रधान दो लाख, पूर्व प्रधान एक लाख, मौजूदा सभासद दो लाख, पूर्व सभासद एक लाख, बीडीसी पचास हजार, ऐसा नहीं है कि सब उस रेट लिस्ट में हैं लेकिन, बहुत सारे लोगों को प्रलोभन दिया जा रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग से खरीद-फरोख्त रोकने का आह्वान किया अन्यथा, कांग्रेस पार्टी सड़कों पर बैठेगी और चुनाव का विरोध करेगी।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)