बदायूं नगर पालिका परिषद में दोपहर तक मतदान प्रक्रिया शांति पूर्ण वातावरण में हुई, लेकिन दोपहर बाद कुछ स्थानों पर माहौल बेहद गरम हो गया। हालात यहाँ तक पहुंच गये कि सांसद के प्रतिनिधि से न सिर्फ तीखी नोंक-झोंक हो गई, बल्कि उनके साथ हाथापाई तक हो गई, जिससे काफी देर तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा।
घटना विद्यावती इंटर कॉलेज की है, यहाँ सांसद धर्मेन्द्र यादव के प्रतिनिधि अवधेश यादव और सपा के विधान सभा क्षेत्र प्रभारी ओमवीर सिंह यादव मतदान की स्थिति जानने के लिए पहुंचे थे। बताते हैं कि दोनों नेता बूथ के अंदर तक चले गये, इस पर वहां उपस्थित भाजपा नेता भड़क गये, वे फर्जी मतदान करने का प्रयास करने का आरोप लगाने लगे। अवधेश यादव और ओमवीर सिंह यादव से भाजपा के महामंत्री शार्देंदु पाठक और भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित मौर्य की तीखी नोंक-झोंक होने लगी, तो भाजपा के अन्य नेता और कार्यकर्ता भी आ गये, जिन्होंने अवधेश यादव के साथ हाथापाई भी कर दी और फिर उन्हें अपमानित करते हुए प्रांगण से खदेड़ दिया।
समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच हुई तीखी नोंक-झोंक के चलते कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची, तब तक दोनों पक्ष के नेता जा चुके थे। सांसद के प्रतिनिधि के साथ हुई हाथापाई की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)