वजीरगंज में पीड़ित नहीं भूल पा रहे फर्जी गैंगरेप और जकात कांड

वजीरगंज में पीड़ित नहीं भूल पा रहे फर्जी गैंगरेप और जकात कांड

बदायूं जिले की नगर पंचायत वजीरगंज में इस बार चारों दिशाओं में हवा उल्टी बहती नजर आ रही है। स्थानीय नगर निकाय चुनाव में फर्जी गैंगरेप कांड और मस्जिद के बरामदा और जकात को लेकर हुआ गोली कांड छाया हुआ है, इन दोनों प्रकरणों में सताये गये लोग आज तक आहत हैं।

उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी की सरकार में वजीरगंज से एक राजनैतिक रूप से शक्तिशाली व्यक्ति की लड़की अपने प्रेमी के साथ चली गई थी, लेकिन प्रेम प्रसंग के प्रकरण को शक्तिशाली व्यक्ति ने जघन्य अपराध बना दिया। प्रेमी के परिवार को पुलिस से उठवा कर थाने में न सिर्फ बंद करा दिया, बल्कि पुरुषों के साथ महिलाओं को भी बेरहमी से पिटवाया। प्रेम प्रसंग के प्रकरण को जघन्य अपराध बना देने से नगर का हर व्यक्ति चकित और आक्रोशित था।

राजनैतिक व्यक्ति के दबाव में प्रेमी-प्रेमिका कई दिनों बाद वापस लौट आये, तो भी प्रकरण शांत करने की जगह बेकसूर प्रेमी पर गैंगरेप का फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया, उसे बेरहमी से पिटवा कर जेल भिजवा दिया, जिससे प्रेमी और उसके परिवार के साथ पूरा समुदाय आज तक दहशत में है। दहशत के चलते प्रेमी आज भी वजीरगंज में नहीं रहता, वह परिवार से दूर किसी बड़े शहर में जीवनयापन कर रहा है।

इसी तरह जून महीने में मस्जिद के बरामदा और जकात को लेकर बड़ा कांड हुआ था। जमकर गोलीबारी हुई थी, कई लोग घायल हुए थे, लेकिन प्रभावशाली राजनैतिक व्यक्ति पुनः सत्ता की शरण में चला गया और फिर दूसरे पक्ष पर कड़ी कार्रवाई करा दी, स्वयं भी नामजद था, लेकिन सत्ता पक्ष के नेताओं के दबाव में पुलिस ने विवेचना में उसे दोष मुक्त कर दिया और गरीब वर्ग के लोग फंसे रह गये, जो लंबे समय तक जेल में रहे, जबकि पूरा कांड प्रभावशाली व्यक्ति ने ही कराया था, इस कांड को भी पीड़ित पक्ष आज तक नहीं भूला है।

लोगों के मन में आज भी गोली की आवाज गूँज रही है, जिससे हर किसी के मन में वह भयावह दृश्य ताजा है, जिसका असर चुनाव पर स्पष्ट नजर आ रहा है। गैंगरेप कांड और गोली कांड के पीड़ित प्रभावशाली व्यक्ति को हर हाल में प्रभावहीन करने में जुटे नजर आ रहे हैं, लेकिन शातिर प्रभावशाली व्यक्ति ने अपने विरोधियों के सामने ऐसा विकल्प रख दिया है कि वे गड्ढे में वोट डालने को मजबूर हो जायें, पर पीड़ित वर्ग के सामने प्रभावशाली व्यक्ति का षड्यंत्र चुनाव से पूर्व ही खुल गया है, जिससे यहाँ चौंकाने वाले परिणाम आ सकते हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: भाजपा में विद्रोह और गहराया, कई बूथ अध्यक्षों ने दिया त्याग पत्र

Leave a Reply