बदायूं जिले की नगर पंचायत इस्लामनगर चुनाव की दृष्टि से बेहद संवेदनशील मानी जाती है, लेकिन थाना पुलिस उतनी ही ज्यादा सुस्त बताई जा रही है। पुलिस की सुस्ती और लापरवाही के चलते देर रात बड़ा बवाल हो गया। घटना के बाद पुलिस सक्रिय हुई, तो अधिकांश बवाली भाग गये, लेकिन पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। आम मतदाता बवालियों के दुस्साहस से सहमे नजर आ रहे हैं।
बताते हैं कि इस्लामनगर के मोहल्ला गंवा देवत में दो दिन पहले एक प्रत्याशी का समर्थक कुछ मतदाताओं के बीच पांच-पांच सौ रूपये बाँट गया था और अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने का वचन ले गया था, इसकी भनक पुलिस को नहीं लगी। अभी देर रात 08: 30 के करीब दूसरे प्रत्याशी के सशस्त्र समर्थक मोहल्ला गवां देवत में ही पहुंच कर हजार-हजार रूपये बाँटने लगे, यहाँ पहले प्रत्याशी के समर्थक पहले से नाजायज हथियारों के साथ तैनात थे, जो दूसरे पक्ष के प्रत्याशियों को रूपये बाँटने से रोकने लगे, इसी बात पर नोंक-झोंक होने लगी। बात यहाँ तक पहुंच गई कि दोनों के समर्थकों ने एक-दूसरे पर हथियार तान लिए और फिर गोलीबारी होने लगी। फायरिंग शुरू होते ही अफरा-तफरी मच गई। सूचना पुलिस तक पहुंची, तो पुलिस के मौके पर आने से पहले अधिकांश बवाली भाग गये, पर पुलिस ने सभासद पद के दो प्रत्याशियों को हिरासत में ले लिया है, लेकिन अब पुलिस नोट बंटने और फायरिंग होने जैसी घटना से मना कर रही है।
उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत इस्लामनगर से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी जायदा खान के भाई पूर्व चेयरमैन वाहिद खान ने मोहल्ला कुरेशियान में प्रचार के दौरान मुस्लिम वर्ग के लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि उनकी बहन नाम की चेयरमैन होगी, काम वे ही करेंगे। वाहिद खान ने यह भी कहा था कि चेयरमैन बनने के बाद काले जानवर कटवाने हैं एवं पुलिस का गिरेबान पकड़ कर छुड़वाना है। आचार संहिता लगी होने के बावजूद पुलिस ने वाहिद खान के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की, इस प्रकरण की गौतम संदेश ने वीडियो सहित खबर प्रकाशित की, तो बरेली के तेजतर्रार एडीजी और तेजतर्रार एसएसपी के निर्देश पर सब-इंस्पेक्टर चिंतामणि शर्मा ने धारा- 171 (ग), 171 (च) एवं 188 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा तो दर्ज कर लिया, पर निगरानी नहीं की, इस प्रकरण में बड़ी कार्रवाई नहीं होने से बवालियों का मनोबल बढ़ गया, इसीलिए आज बड़ी वारदात घटित हो गई। पुलिस ने तत्काल शिंकजा नहीं कसा, तो मतदान के समय भी बवाल हो सकता है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: हवालात से संदिग्ध को छुड़ा ले गया सपा का छुटभैया नेता
पढ़ें: चेयरमैन बनने पर जानवर कटवाऊंगा, पुलिस को पीट कर छुड़ाऊंगा