बदायूं जिले के थाना इस्लामनगर की पुलिस गौतम संदेश में खबर प्रकाशित होने के बाद सक्रिय हुई। थाना पुलिस ने पूर्व बसपा विधायक मुसर्रत अली “बिट्टन” और विवादित सपा नेता वाहिद खां को हिरासत में ले लिया। पुलिस का गिरेबान पकड़ कर समर्थकों को छुड़ाने का दावा करने वाले वाहिद खां डरे-सहमे बकरे की तरह लगभग 17 घंटे चुप-चाप थाने में बैठे रहे। पुलिस ने दोनों को देर शाम रिहा किया।
उल्लेखनीय है कि इस्लामनगर के मोहल्ला गवां देवत में बीती रात 08: 30 बजे के करीब एक प्रत्याशी के सशस्त्र समर्थक हजार-हजार रूपये बाँट रहे थे, यहाँ दूसरे प्रत्याशी के समर्थक पहले से नाजायज हथियारों के साथ तैनात थे, जिनमें नोंक-झोंक के बाद गोलीबारी होने लगी। फायरिंग शुरू होते ही अफरा-तफरी मच गई। सूचना पुलिस तक पहुंची, तो पुलिस के मौके पर आने से पहले अधिकांश बवाली भाग गये। पुलिस नोट बंटने और फायरिंग होने जैसी घटना से मना कर रही थी, पर पुलिस ने सभासद पद के दो प्रत्याशियों को हिरासत में ले लिया।
बीती रात ही 11 बजे के बाद पूर्व विधायक मुसर्रत अली “बिट्टन” और विवादित सपा नेता वाहिद खां अपने-अपने समर्थकों को छुड़ाने थाने पहुंच गये, तो पुलिस ने समर्थकों के साथ दोनों नेताओं को भी थाने में बैठा लिया, जिन्हें पुलिस ने बुधवार शाम चार बजे के करीब छोड़ दिया। यहाँ यह भी बता दें कि प्रचार के दौरान सपा नेता वाहिद खां ने समर्थकों के बीच कहा था कि वे चुनाव जीतने के बाद पुलिस का गिरेबान पकड़ कर छुड़ायेंगे, लेकिन स्वयं डरे-सहमे बकरे की तरह थाने में लगभग 17 घंटे चुप-चाप बैठे रहे, इसको लेकर इस्लामनगर के लोग चटखारे लेते नजर आ रहे हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: हवालात से संदिग्ध को छुड़ा ले गया सपा का छुटभैया नेता
पढ़ें: चेयरमैन बनने पर जानवर कटवाऊंगा, पुलिस को पीट कर छुड़ाऊंगा
पढ़ें: मतदाताओं के बीच रूपये बाँटने को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग