उमर कुरैशी की फर्जी उपलब्धियों का दावा वजीरगंज में बना हास्य का विषय

उमर कुरैशी की फर्जी उपलब्धियों का दावा वजीरगंज में बना हास्य का विषय

बदायूं जिले की नगर पंचायत वजीरगंज सर्वाधिक चर्चाओं में है, यहाँ भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता रात-दिन कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं, वहीं निवर्तमान विधायक आबिद रजा भी पार्टी प्रत्याशी को जिताने में जुटे हुए हैं। निर्दलीय के साथ हिंदूवादी नेता कुलदीप वार्ष्णेय खड़े हो गये हैं, जिससे वह भी सर्वाधिक चर्चाओं में है। दूसरे निर्दलीय प्रत्याशी के फर्जी दावे हास्य का विषय बने हुए हैं, लेकिन बसपा के साथ अन्य प्रत्याशी उदारता पूर्वक मैदान में जुटे नजर आ रहे हैं।

वजीरगंज सबसे छोटी नगर पंचायतों में से एक है, पर राजनीति का बड़ा अखाड़ा बनी हुई है, यहाँ चेयरमैन का पद महिला वर्ग के लिए आरक्षित है। भाजपा से कई दमदार दावेदार थे, पर टिकट शकुंतला देवी का हुआ, तो बाकी दावेदार दीपेश वार्ष्णेय की भाभी संगीता वार्ष्णेय के पक्ष में खड़े हो गये, उन्हें हिंदूवादी नेता कुलदीप वार्ष्णेय का भी समर्थन मिल गया, तो भाजपा का शीर्ष नेतृत्व चिंतित हो उठा। भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता शकुंतला के पक्ष में रात-दिन कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं।

सदर क्षेत्र के निवर्तमान विधायक आबिद रजा की संस्तुति पर समाजवादी पार्टी ने ताहिरा बेगम को टिकट दिया है, आबिद रजा बदायूं में पत्नी फात्मा रजा को जिताने के लिए मेहनत कर रहे हैं, वहीं वे बेहद व्यस्त समय होने के बावजूद वजीरगंज पर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं। डॉ. सलीम सुल्तान की उदारता नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है।

बसपा प्रत्याशी के साथ अन्य निर्दलीय प्रत्याशी भी शालीनता से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी शमा परवीन की उपलब्धियों का पत्र नगर में हास्य का कारण बना हुआ है, क्योंकि उनके पति निवर्तमान चेयरमैन उमर कुरैशी ने भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता के प्रयासों से प्रशासक काल में हुए कार्यों को भी अपनी उपलब्धियों में जोड़ लिया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply