बदायूं जिले में स्थानीय नगर निकाय चुनाव में खड़े प्रत्याशी किसी भी हद जा रहे हैं। जीतने की प्रत्याशी हर संभव कोशिश करते रहे हैं, लेकिन इस बार प्रत्याशी असंभव कोशिश भी करते नजर आ रहे हैं। बसपा प्रत्याशी नाजायज असलहों के साथ एक मतदाता के घर में घुस गया और धमकाने पर भी नहीं माना, तो मतदाता पर फायरिंग कर दी, जिससे वह बाल-बाल बच गया।
स्तब्ध कर देने वाली घटना अलापुर थाना क्षेत्र की नगर पंचायत सखानूं की है, यहाँ के वार्ड संख्या- 5 निवासी इमरान पुत्र इसरार का आरोप है कि बसपा प्रत्याशी गुलाम सरवर, उसका भाई सलीम, बेटा फैजान और आसिम 12: 30 बजे लाठी-डंडों और नाजायज असलहों के साथ घर में घुस आये। आरोपी अपने पक्ष में चुनाव लड़ाने को कहने लगे, तो पीड़ित ने मना कर दिया, इस पर आरोपी गाली देने लगे। पीड़ित ने गालियों का विरोध किया, तो लाठी-डंडों से पीटने लगे, जिससे पीड़ित घायल हो गया, इसके बावजूद आरोपियों ने उस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिए, जिससे पीड़ित बाल-बाल बच गया।
पुलिस ने प्रकरण बेहद गंभीरता से लिया है। पीड़ित इमरान की तहरीर पर अलापुर थाना पुलिस ने बसपा प्रत्याशी गुलाम सरवर, भाई सलीम, बेटा फैजान और आसिम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस इस प्रयास में भी जुट गई है कि अब कोई और मतदाताओं को धमका न पाये। प्रकरण नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)