जाति, धर्म और दलों में नहीं बंटे मतदाता, मतदान के लिए प्रशासन तैयार

जाति, धर्म और दलों में नहीं बंटे मतदाता, मतदान के लिए प्रशासन तैयार

बदायूं के जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। तेजतर्रार एसएसपी चन्द्रप्रकाश की निगरानी में पुलिस बल भी शांति पूर्ण वातावरण में मतदान कराने के लिए एक दम तैयार है। जिले में दिनेश कुमार सिंह और चन्द्रप्रकाश के रूप में लंबे समय बाद अच्छी टीम बनी है, इनके अनुभव का ही सकारात्मक परिणाम है कि जिले भर के मतदाता स्वयं को भयमुक्त महसूस कर रहे हैं। जिले की 20 नगर निकायों में बुधवार को मतदान होना है, जिसके लिए 205 मतदान केंद्र और 572 बूथ बनाये गये हैं, जहाँ पोलिंग पार्टियाँ पहुंच चुकी हैं।

प्रशासन की बेहतर भूमिका और मतदाताओं की जागरूकता के चलते बदायूं नगर पालिका परिषद के राजनैतिक हालात बिल्कुल बदले नजर आ रहे हैं। पिछले चुनावों में मतदाता जाति, धर्म और दलों में बंटते रहे हैं, जिससे शहर के हालात भयावह हो जाते थे, शहर दहकने लगता था, हर तरफ माहौल बेहद गरम होने से यही आशंका बनी रहती थी कि कब भिड़ंत हो जाये, कब गोली चल जाये, कब दंगा हो जाये, इस दहशत में ही कई दिन गुजरते थे। मतदान का दिन सीमा पर युद्ध लड़ने से भी ज्यादा खतरनाक होता था, लेकिन इस बार पुलिस-प्रशासन पहले दिन ही हावी हो गया, जिससे कोई किसी का उत्पीड़न नहीं कर पाया और न ही समाज को जाति, धर्म और दलों में बाँट पाया, इस बार हिंदू-मुस्लिम वाला भेद भी मिटता नजर आ रहा है, जो पुलिस-प्रशासन की बड़ी जीत कही जा सकती है।

बुधवार की सुबह मतदान होना है, लेकिन बदायूं शहर पूरी तरह शांत नजर आ रहा है, किसी में न कोई भय दिख रहा है और न ही कोई उत्सुकता नजर आ रही है। लग रहा है, जैसे परिणाम के बारे में सबको पता है। व्यक्तिगत कार्यों की जगह बुधवार को पहले मतदान करना है, उसके बाद घर पर परिवार के साथ मस्ती करनी है, लोगों का इतना ही सोचना है बस। पुलिस-प्रशासन की बेहतर भूमिका के चलते आम मतदाता सुकूंन महसूस कर रहा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply