बदायूं नगर पालिका परिषद से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी फात्मा रजा को पुलिस द्वारा चेतावनी दी गई है। फात्मा रजा को चेतावनी देने में पुलिस ने बड़ी चूक कर दी है। पुलिस की चूक को आबिद रजा कानूनी रूप से बड़ा मुद्दा बनाने का दावा कर रहे हैं।
सदर कोतवाल अजय कुमार यादव ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा- 149 के अंतर्गत समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी फात्मा रजा को चेतावनी कार्ड जारी किया है, जिसमें फात्मा रजा को संबोधित करते हुए कहा गया है कि आपके द्वारा अपनी पसंद के प्रत्याशी को जिताने के लिए मतदाताओं में भय उत्पन्न किया जा रहा है। चेतावनी देते हुए आगे लिखा है कि मतदान प्रक्रिया के मध्य संज्ञय अपराध कारित न करें, अन्यथा आपके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। यहाँ विशेष ध्यान देने की बात यह है कि फात्मा रजा किसी और को चुनाव नहीं लड़ा रही हैं, बल्कि वे स्वयं समाजवादी पार्टी की ओर से पालिकाध्यक्ष पद की प्रत्याशी हैं।
उक्त चेतावनी पर फात्मा रजा के पति, निवर्तमान विधायक व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है, उनका कहना है कि दबाव में कार्रवाई करने पर ही ऐसी चूक होती है। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के दबाव में पुलिस का उद्देश्य उन्हें जेल भेजना ही है, तो पहले पुलिस जेल ही भेज दे, वे भी जेल जाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि चेतावनी कार्ड को लेकर वे न्यायालय की शरण में भी जायेंगे, वहीं कोतवाल अजय कुमार यादव ने बताया कि पालिकाध्यक्ष की प्रत्याशी फात्मा रजा द्वारा सभाषद पद के प्रत्याशियों को लेकर मतदाताओं को प्रभावित करने की सूचनायें मिल रही हैं, जिसको लेकर चेतावनी कार्ड दिया गया है, जो विधि अनुसार सही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: आबिद रजा के समर्थक फंसे, स्वाले और हारुन हो सकते हैं जिला बदर