फात्मा रजा, हारून और कुख्यात लेखपाल की पत्नी सहित कई पर मुकदमा

फात्मा रजा, हारून और कुख्यात लेखपाल की पत्नी सहित कई पर मुकदमा

बदायूं नगर पालिका परिषद में पालिकाध्यक्ष का चुनाव लड़ रहीं समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी फात्मा रजा एक और आचार संहिता के उल्लंघन में फंस गई हैं। फात्मा रजा सहित चार सभाषदों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र में नियमों के विरुद्ध विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर प्रचार सामग्री लगी हुई पाई गई है। पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर लगी प्रचार सामग्री की वीडियोग्राफी कराई, जिसके बाद मीरा जी चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह सोलंकी के द्वारा पालिकाध्यक्ष पद की प्रत्याशी फात्मा रजा, सभाषद प्रत्याशी गुड्डू, हारून और मेहरुल निशां के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया गया। मेहरुल निशां सपा सरकार में सर्वाधिक कुख्यात रहे लेखपाल की पत्नी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर लगी प्रचार सामग्री में आबिद रजा का भी फोटो पाया गया है।

यह भी बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ब्रह्मपुर में ओमकार और साबिर नाम के लोगों ने गुरूवार रात को सभा आयोजित की थी, जहाँ समाजवादी पार्टी, आबिद रजा और फात्मा रजा के बैनर-पोस्टर लगे थे, इस सभा की अनुमति नहीं ली गई थी, इस प्रकरण में सब-इंस्पेक्टर राजीव कुमार के द्वारा ओमकार और साबिर के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया गया था, इस मुकदमा में भी फात्मा रजा और आबिद रजा का उल्लेख किया गया है, साथ ही पुलिस ने सपा नेता स्वाले चौधरी और पूर्व सभाषद हारून खां सहित लगभग 20 लोगों के विरुद्ध पुराने मुकदमों को लेकर जिला बदर करने की कार्रवाई शुरू कर दी है, जिसे सपाई बौखला गये हैं। सुबह सांसद धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में सपा नेता डीएम से मिले थे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: आबिद रजा के समर्थक फंसे, स्वाले और हारुन हो सकते हैं जिला बदर

पढ़ें: पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर सांसद के नेतृत्व में डीएम से मिले सपाई

Leave a Reply