बदायूं विधान सभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा, नगर पालिका परिषद में पालिकाध्यक्ष का चुनाव लड़ रहीं समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी फात्मा रजा के समर्थक आचार संहिता के उल्लंघन में फंस गये हैं। स्वाले चौधरी और हारुन खां सहित बीस लोग जिला बदर हो सकते हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी का कार्यक्रम सही पाया गया है। गौतम संदेश में खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने जाँच की, तो आचार संहिता का उल्लंघन नहीं पाया गया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ब्रह्मपुर में ओमकार और साबिर नाम के लोगों ने सभा आयोजित की थी, जहाँ समाजवादी पार्टी, आबिद रजा और फात्मा रजा के बैनर-पोस्टर लगे थे, इस सभा की अनुमति नहीं ली गई थी। सब-इंस्पेक्टर राजीव कुमार के द्वारा ओमकार और साबिर के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया गया है। हालाँकि मुकदमे में आबिद रजा और फात्मा रजा का भी उल्लेख किया गया है, पर वे सभा में नहीं पहुंचे थे, जिसकी पुष्टि कोतवाल अजय कुमार यादव ने भी की, इस संबंध में आबिद रजा का कहना है कि ब्रह्मपुर में कब, कहां सभा हो रही थी, इसकी उन्हें जानकारी तक नहीं है, इसीलिए वे वहां मौजूद नहीं थे। अगर, सभा होती, तो पहले विधिवत अनुमति ली जाती। अनुमति नहीं ली गई, तो स्पष्ट है कि सभा नहीं थी। उन्होंने सवाल किया कि अगर, सभा थी, तो पुलिस मंच और लाउडस्पीकर का वीडियो दिखाए? उन्होंने यह भी कहा कि यह षड्यंत्र भी हो सकता है, साथ ही कहा कि सत्ता का दुरूपयोग किया जा रहा है, जिसका बदला जनता लेगी।
सदर कोतवाली पुलिस ने सपा नेता स्वाले चौधरी और पूर्व सभाषद हारून खां सहित लगभग 20 लोगों के विरुद्ध पुराने मुकदमों को लेकर कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट को भेजी रिपोर्ट में आशंका जताई है कि यह लोग चुनाव के दौरान शांति भंग कर सकते हैं, इस पर जिला मजिस्ट्रेट का निर्णय आना शेष है।
उधर इस्लामिया इंटर कॉलेज के सामने आयोजित की गई सभा के संबंध में सदर कोतवाल अजय कुमार यादव का कहना है कि उन्होंने सब-इंस्पेक्टर को मौके पर भेज कर जाँच कराई, तो पता चला कि अनुमति ली गई थी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम राशिद अल्वी द्वारा आयोजित किया गया था, साथ ही कहा कि भोजन कराना आचार संहिता का नहीं, बल्कि खर्चे से संबंधित प्रकरण है, जिसका निर्णय नियम के अनुसार संबंधित अफसर करेगा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: भाजपा की प्रत्याशी ने कराया सामूहिक भोज, प्रशासन डाल रहा है नो वॉल