झल्लाये घूम रहे हैं हारे प्रत्याशी, गुंडा हारुन पर पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई

झल्लाये घूम रहे हैं हारे प्रत्याशी, गुंडा हारुन पर पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई

बदायूं नगर पालिका परिषद के अलावा जिले भर में हारे हुए प्रत्याशी झल्लाये घूम रहे हैं। पहले शराब बांटी, रूपये बांटे और अब गालियाँ दे रहे हैं, जिससे गरीब तबके के मतदाता दहशत में नजर आ रहे हैं।

बदायूं नगर पालिका परिषद में कई ऐसे सभाषद रहे हैं, जो स्वयं को कैबिनेट मंत्री समझते थे एवं इस बार कई ऐसे नये प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जो जीत जाते, तो विधायक से भी ज्यादा दबंगई दिखाते, लेकिन ऐसे सभी अहंकारी प्रत्याशियों को जनता ने इस बार नकार दिया। चुनाव होने तक दबंग और धनाढ्य प्रत्याशी मतदाताओं को जबरन शराब दे रहे थे एवं नकदी भी दे रहे थे और अब हारने के बाद खुलेआम गालियाँ देते हुए धमकाते नजर आ रहे हैं, लेकिन गरीब तबके के मतदाता दहशत के चलते थाने में शिकायत भी नहीं कर पा रहे हैं, जिससे दबंग प्रत्याशियों के हौसले बुलंद हैं।

सदर कोतवाली क्षेत्र में आज खुलेआम दबंगई दिखाई गई। बताते हैं कि मोहल्ला हकीमगंज से सभाषद पद के लिए दबंग हारुन की भाभी रफत फारूक सभाषद पद का चुनाव लड़ रही थी, इसी वार्ड से मोहम्मद असलम की पत्नी इशरत जहाँ ने भी नामांकन करा दिया, तो दबंग हारून असलम से नामांकन वापस कराने का दबाव बनाने लगा, पर असलम ने नामांकन वापस नहीं कराया। अब दोनों ही चुनाव हार गये हैं, इस पर हारुन के समर्थक असलम के समर्थकों को खुलेआम बीच सड़क पर धमकाने लगे, जिससे काफी देर तक अफरा-तफरा का माहौल बना रहा।

उक्त प्रकरण में तेजतर्रार कोतवाल अजय कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर आ गई है। तहरीर पर पुलिस जाँच कर रही है। प्रकरण सही पाया गया, तो मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। अजय कुमार यादव ने बताया कि हारुन दबंग है, इसकी शिकायतें मिलती रहती हैं, जिससे पुलिस पहले ही इसके विरुद्ध गुंडा एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई कर चुकी है, अब इसे जिला बदर भी किया जायेगा, ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: लफंगों को नकारने के लिए बिल्सी और इस्लामनगर वालों का धन्यवाद

Leave a Reply