बदायूं जिले में स्थानीय नगर निकाय चुनाव का असर चारों ओर दिखने लगा है। गली-गली प्रत्याशियों के कार्यालय सज गये हैं। लाउडस्पीकर धूम मचा रहे हैं, वहीं लोगों पर भी चुनाव का असर स्पष्ट नजर आ रहा है। बिल्ला, टोपी लगाये और प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह छपे जैकेट पहने हुए लोग चारों ओर नजर आ रहे हैं।
भारत में चुनाव उत्सव की तरह ही देखे जाते हैं। लोग चुनाव में पारंपरिक पर्वों की तरह ही भाग लेते हैं। स्थानीय नगर निकाय चुनाव का असर सबके सिर चढ़ कर बोलने लगा है। माफिया वर्ग के प्रत्याशी शराब, मीट और मिठाई परोस रहे हैं, रूपये भी बाँट रहे हैं, वहीं सभ्रांत वर्ग के प्रत्याशी विकास के नाम पर रात-दिन मतदाताओं के पैर पकड़ते नजर आ रहे हैं। अध्यक्ष पद के साथ सभाषद पद के प्रत्याशियों के कार्यालय गली-गली खुल गये हैं, जहाँ हर समय लोगों का जमघट लगा रहता है। दिन भर मोहल्लों में लाउडस्पीकर धूम मचाते रहते हैं। सभाषद पद के प्रत्याशी भी लाउडस्पीकर से ऐसे-ऐसे वादे करा रहे हैं, जैसे वे मुख्यमंत्री पद का चुनाव लड़ रहे हैं। डायलॉग के बीच में 80 और 90 के दशक के गाने बजाये जा रहे हैं, जिनसे माहौल देशभक्ति में भी रंगा नजर आ रहा है।
धनाढ्य वर्ग के प्रत्याशी महंगे बिल्ला, टोपी और जैकेट बाँट रहे हैं, जिन पर उनका चुनाव चिन्ह छपा हुआ है, जिन्हें पहने चारों ओर लोग दिखाई दे रहे हैं। हर प्रतिष्ठान पर झंडे लहरा रहे हैं। प्रथम चरण में मतदान होने के कारण चुनाव प्रचार अभियान चरम पर पहुंच गया है, जिसका असर जिले भर दिख रहा है। आम जनता के साथ प्रशासन भी मतदान शांति पूर्ण वातावरण में कराने में जुटा हुआ नजर आ रहा है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)