बदायूं में आचार संहिता के उल्लंघन, शिकायतों और आरोपों के चलते पुलिस चकरघिन्नी बन गई है। अफसरों को शिकायत मिली कि हलवाई चौक पर देर रात अनुमति के बिना सभा हो रही है, तो कोतवाली पुलिस ने छापा मारा, लेकिन वहां कोई नहीं मिली, पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार पुलिस-प्रशासन से जुड़े अफसरों से शिकायत की गई कि शहर में हलवाई चौक के पास भाजपा के सभाषद पद के एक प्रत्याशी द्वारा अनुमति के बिना सभा आयोजित की जा रही है। अफसरों के निर्देश पर सदर कोतवाली पुलिस ने तत्काल हलवाई चौक पर छापा मारा, तो वहां तब तक सभा समाप्त हो चुकी थी, पर पुलिस ने जीडी में प्रकरण दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। सदर कोतवाल अजय कुमार यादव का कहना है कि जाँच में सभा होना पाया गया, तो विधिवत कार्रवाई की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि जिले भर में आचार संहिता के उल्लंघन के प्रकरण सामने आ रहे हैं। कई जगह मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। अंतिम दौर होने के चलते प्रकरण और बढ़ते जा रहे हैं, जिससे पुलिस चकरघिन्नी बन गई है। पुलिस पर आचार संहिता का पालन कराने के साथ शिकायतों को लेकर भी दबाव है एवं पुलिस आरोप लगने से भी परेशान है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)