एमएलसी चुनाव: सपा-भाजपा के बीच होगा सीधा मुकाबला, आंकड़ों में भारी है सपा

एमएलसी चुनाव: सपा-भाजपा के बीच होगा सीधा मुकाबला, आंकड़ों में भारी है सपा

बदायूं जिले में विधान परिषद सदस्य के द्विवार्षिक निर्वाचन हेतु सोमवार को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में सिनोद कुमार शाक्य “दीपू भैया” और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में वागीश पाठक ने नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के सम्मुख प्रस्तुत किए। दीपा रंजन ने दोनों राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों को ईश्वर की शपथ दिलाई कि वह सत्य निष्ठा से विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखेंगे, वह भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखेंगे।

बता दें कि 22 मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी तथा 24 मार्च को नाम वापसी की तिथि तय है। 9 अप्रैल को पुर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक मतदान होगा 12 अप्रैल को मतगणना होगी। नामांकन के अंतिम समय में आवाज लगाई गई कि नामांकन के लिए कोई उम्मीदवार बाकी हो तो, नामांकन कक्ष में तीन बजे तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है।

उल्लेखनीय है कि जिले में कुल- 2695 मतदाता हैं। आंकड़ों के अनुसार समाजवादी पार्टी भारी है, जिससे सपा-भाजपा प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है, इसके अलावा धर्मेन्द्र यादव ने स्वयं मोर्चा संभाल लिया है, जिससे सपा समर्थक मतदाताओं और कार्यकर्ताओं में जोश आ गया है, वे वोट देने को स्वयं उत्साहित दिखाई दे रहे हैं, साथ ही दीपू भैया दो बार विधायक रहे हैं, जिससे उनकी मजबूत पकड़ बताई जाती है, वहीं वागीश पाठक दिल्ली रहते हैं, वे भाजपा की लहर में भी लोकसभा चुनाव हार चुके हैं, जिससे वे स्थानीय स्तर पर लोकप्रिय नहीं है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की टीम बेहद मजबूत है, साथ ही केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा भी सक्रिय हैं, जिससे सपा-भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल दोनों ही दलों के नेता अपनी जीत को लेकर दावे करते दिखाई दे रहे हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply