राज्यमंत्री के आह्वान पर दौड़े चले आये लोग, श्रीराम मंदिर के नाम पर 51 लाख रूपये जुटाये

राज्यमंत्री के आह्वान पर दौड़े चले आये लोग, श्रीराम मंदिर के नाम पर 51 लाख रूपये जुटाये

बदायूं विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक व प्रदेश सरकार में नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु धनराशि संग्रहित करने के उद्देश्य से एक निजी बैंकट हॉल में श्रीराम सेवा परमार्थ सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें उन्हें प्राप्त हुए उपहारों को सहयोग राशि लेकर अपने शुभचिंतकों को दिया गया। राज्यमंत्री के आह्वान के चलते सम्मेलन में प्रदेश भर से आये लोगों न सिर्फ बढ़-चढ़ कर भाग लिया बल्कि, श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु जमकर उपहार भी खरीदे। शाम तक चले सम्मेलन में रिकॉर्ड 51 लाख रूपये की धनराशि जमा हुई, जो श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु समर्पित कर दी जायेगी।

सम्मेलन का शुभारंभ भगवान श्रीराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्र आनंद गिरि जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह-संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत  गुप्ता उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्र आनंद गिरि ने कहा कि यह बहुत ही सुंदर कार्य है, भगवान ने जो हमको दिया, हमने वह सेवा भाव से भगवान के लिए समर्पण किया, यह वास्तव में बड़ा ही पुण्य कार्य है, ऐसे आयोजनों से समाज में रहने वाले लोगों को प्रेरणा मिलती है। आज राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने वास्तव में ऐसा कार्य करके बहुत ही नेक काम किया है, भगवान इनको और शक्ति प्रदान करें, जिससे यह भगवान का काम आगे बढ़ाते रहें, राजनेताओं को भी ऐसे कार्यक्रमों से प्रेरणा लेनी चाहिए।

प्रदेश सह-संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि वास्तव में बहुत ही अद्भुत और अनोखा कार्यक्रम है, इससे पहले किसी ने ऐसे कार्यक्रम की कल्पना नहीं की लेकिन, आज महेश चंद्र गुप्ता ने एक कार्यक्रम करके समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है, वास्तव में उनका यह कार्य प्रेरणादाई है। ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि काफी लंबे समय के बाद हम लोगों का सौभाग्य है कि हम लोगों को भगवान का काम करने का मौका मिला है, हम लोग बढ़-चढ़ कर इस कार्यक्रम में अपनी समर्पण राशि दें।

कार्यक्रम आयोजक राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि हम लोग अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली मानते हैं कि हम लोगों के सामने भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है, मैं जब से राजनीति में आया हूँ तब से मैंने त्याग और ईमानदारी की राजनीति की है, मंत्रिमंडल में जब से मुझे शामिल किया गया तब से मेरे शुभचिंतकों द्वारा, पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा, स्नेही जनों द्वारा मुझे समय-समय पर विभिन्न प्रकार के प्रतीक चिन्ह उपहार भेंट किये गये, मेरे मन में विचार आया क्यों न मैं अपने सम्मान में मिले प्रतीक चिन्ह भगवान के लिए अर्पित करूं, क्योंकि भगवान की कृपा से ही मुझे यह सब मिल रहे हैं और भगवान की कृपा से ही मैं आज विधायक हूँ, मंत्री हूँ, क्यों न प्रभु के लिए मैं उपहारों को समर्पित करूं, उसकी प्रदर्शनी लगाकर उससे जो भी सहयोग राशि एकत्र होगी, वह भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए समर्पित करूंगा, आज मुझे बड़ी खुशी है कि मेरे इस आयोजन में पूरे प्रदेश के मेरे शुभचिंतकों ने मुझे आशीर्वाद दिया है और भगवान श्रीराम के काम के लिए बढ़-चढ़ कर सहयोग किया है।

उन्होंने कहा कि मैं परम पिता परमेश्वर हरि बोल महाराज से कामना करता हूँ कि हे प्रभु जिन लोगों ने इन प्रतीक चिन्हों को सहयोग राशि देकर के लिया है, भगवान उन सबकी मनोकामना पूरी करें, उनके घरों में खुशहाली हो, अगर किसान हैं तो, उनके खेतों में हरियाली हो, व्यापारी हैं तो, उनके व्यापार में तरक्की हो, ऐसी प्रभु से कामना है, आज जिन लोगों ने इस कार्यक्रम में आकर के मेरा सहयोग किया है, मेरा हौसला बढ़ाया है, मैं निश्चित ही आप लोगों का आभार प्रकट करता हूँ और आपको विश्वास दिलाता हूँ कि इसी तरीके से आप लोगों की सेवा में दिन-रात लगा रहूंगा और जो जिम्मेदारी आप लोगों ने मुझे सौंपी है, उस जिम्मेदारी का अक्षरशः निर्वहन करता रहूंगा।

कार्यक्रम को अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमंत गुप्ता, आरएसएस के विभाग प्रचारक प्रमोद, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक भारती, पूर्व अध्यक्ष हरीश शाक्य ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में दातागंज क्षेत्र के विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया”, शेखुपुर क्षेत्र के विधायक धर्मेंद्र शाक्य “पप्पू भैया”, चेयरमैन दीपमाला गोयल, सुनील गुप्ता, आंवला के जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, राजेश्वर सिंह पटेल “बेबी भैया”, पूरनलाल लोधी, पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक, महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, पूर्व जिला मंत्री  अंकित मौर्य, केवी सिंह, मधुसूदन गुप्ता, मयंक गुप्ता, सुभाष गुप्ता, नितेश वार्ष्णेय, हिमांशु कठेरिया, राजेंद्र मथुरिया, अजय मथुरिया, पंकज गुप्ता, शरद भारद्वाज, जिला प्रवक्ता आशीष शाक्य, अशोक वर्मा, प्रभा शंकर वर्मा, सोबरन सिंह राजपूत, नत्थू लाल वर्मा, मोनिका गंगवार, सीमा राठौर, अमित उपाध्याय, रानी सिंह, चेयरमैन आकाश वर्मा, चेयरमैन अरविंद शर्मा, चेयरमैन हर्षित वार्ष्णेय, अमन गुप्ता, नितेश वार्ष्णेय, पंकज शर्मा, कमलजीत भूरानी, पुनीत कश्यप सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

सम्मेलन में सैकड़ों लोगों ने उपहार खरीदे लेकिन, हाथरस के चेयरमैन आशीष शर्मा ने 2,51000, उद्योगपति बागीश पाठक ने 100000, बरेली के मेयर उमेश गौतम ने 100000, वजीरगंज के उद्योगपति अरविंद वार्ष्णेय ने 1,51000, ज्योति मेंदीरत्ता ने 100000, नरेश माहेश्वरी ने 100000, पंकज जायसवाल ने 100000, सुमित रस्तोगी ने 101000,  सत्यवीर सिंह ने 100000, लक्ष्मी गुप्ता ने 100000, उद्योगपति अनुपम गुप्ता “जिम्मी” ने 100000 के साथ पालिकाध्यक्ष दीपमाला गोयल ने भी एक लाख रूपये की तलवार खरीदी। अंत में राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता के पुत्र युवा नेता विश्वजीत गुप्ता ने भी आगंतुकों का आभार जताया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply