धर्मेन्द्र यादव द्वारा कराये गये विकास कार्य संघमित्रा मौर्य के नाम पर दर्शाये

धर्मेन्द्र यादव द्वारा कराये गये विकास कार्य संघमित्रा मौर्य के नाम पर दर्शाये


बदायूं लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की सांसद संघमित्रा मौर्य के नाम पर धर्मेन्द्र यादव द्वारा कराये गये विकास कार्यों को दर्शा दिया गया है, जबकि संघमित्रा मौर्य की सांसद निधि से अभी तक क्षेत्र में एक ईंट तक नहीं लगवाई गई है। धर्मेन्द्र यादव द्वारा कराये गये विकास कार्य आम जनता की नजर में हैं, जिससे संघमित्रा मौर्य की व्यापक स्तर पर फजीहत होती नजर आ रही है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का कार्यकाल तीन वर्ष हो गया है, इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा एक पुस्तक प्रकाशित कराई गई है। पुस्तक में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कराये गये प्रमुख कार्यों और योजनाओं के बारे में बताया गया है, साथ ही क्षेत्रीय विधायकों और सांसदों द्वारा अपनी निधि से कराये गये विकास कार्यों को भी प्रकाशित किया गया है। भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य का फोटो लगा कर विकास कार्यों की विधान सभावार सूची दी गई है।

पुस्तक आम जनता के बीच पहुंची तो, भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य की फजीहत होने लगी, क्योंकि उनके फोटो और नाम के साथ छपी सड़कों की वह सूची है, जो धर्मेन्द्र यादव द्वारा बनवाई गई हैं। सरकारी सूत्रों से ज्ञात हुआ कि संघमित्रा मौर्य को अभी तक पांच करोड़ निधि में से पहली किश्त के रूप में ढाई करोड़ रूपये मिले हैं, जिसमें से एक करोड़ रूपये गुन्नौर विधान सभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों के लिए संभल जिले को जायेंगे। शेष धनराशि में से संघमित्रा मौर्य ने 343 सोलर लाइट और 176 ट्राई साईकिल पर खर्च किये हैं, उनके द्वारा 21 संपर्क मार्गों के निर्माण के लिए प्रस्ताव दिए गये हैं, जो अभी तक अनुमोदित नहीं हुए हैं। प्रस्ताव अनुमोदित होने के बाद टेंडर होंगे, उसके बाद कार्य होगा, ऐसे में स्पष्ट है कि उनके द्वारा अभी तक जिले में एक भी सड़क नहीं बनवाई गई है।

पढ़ें: भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य ने लोकसभा में यूपी सरकार के विरुद्ध किया सवाल

पुस्तक में संघमित्रा मौर्य के नाम और फोटो के साथ छापी गई सड़कों को समाजवादी पार्टी के निवर्तमान सांसद धर्मेन्द्र यादव द्वारा बनवाया गया है, सभी सड़कों पर धर्मेन्द्र यादव द्वारा किये गये उद्घाटन के पत्थर भी लगे हुए हैं, इसीलिए आम जनता के बीच सांसद संघमित्रा मौर्य की फजीहत हो रही है। अब देखने वाली बात यह रहेगी कि धर्मेन्द्र यादव और संघमित्रा मौर्य उक्त प्रकरण पर क्या कहेंगे?

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply