बदायूं विधान सभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता उत्पीड़न किसी भी अवस्था में स्वीकार नहीं करते। राज्यमंत्री ने बूथ अध्यक्ष से अभद्रता करने वाले थाना प्रभारी का विकेट गिरवा दिया, जिससे क्षेत्र के कार्यकर्ता गद-गद नजर आ रहे हैं।
बताते हैं कि बदायूं विधान सभा क्षेत्र के गाँव असिस में दुर्गपाल यादव भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष हैं। दुर्गपाल यादव के भतीजे को लगभग 11 महीने पहले गोली मार कर घायल कर दिया गया था। आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था, जिनमें से कुछ लोगों की जमानत हो गई है। बताते हैं कि पिछले दिनों आरोपी पक्ष ने दुर्गपाल यादव के पक्ष को डराने की नीयत से कहा था कि किसी एक को गोली फिर मारना पड़ेगी, जिसके बाद फैसला हो जायेगा, इस धमकी की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन, पुलिस ने दुर्गपाल यादव के परिजनों पर न सिर्फ फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया बल्कि, घर पर दबिश देकर जमकर मारपीट भी कर दी, जिससे एक युवक का हाथ भी टूट गया।
घटना की जानकारी राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता को मिली तो, वे आग बबूला हो उठे, उन्होंने फर्जी मुकदमा दर्ज होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की, साथ ही अफसरों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। थाना कुंवरगांव के थाना प्रभारी संजय गर्ग को बीती रात एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। रविकरन सिंह को थाना कुंवरगांव का प्रभारी बनाया गया है, इसकी सूचना क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को मिली तो, कार्यकर्ता झूम उठे। क्षेत्र में राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता की जमकर जय-जयकार की जा रही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)