आदर्श योजना में कुंवरगाँव का चयन, संजय बने बदायूं के ईओ

आदर्श योजना में कुंवरगाँव का चयन, संजय बने बदायूं के ईओ

बदायूं विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक महेश चंद्र गुप्ता की सिफारिश शासन स्तर पर प्रशासन से भारी पड़ गई है। प्रशासन ने आदर्श नगर पंचायत योजना के अंतर्गत कछला को प्रस्तावित किया था लेकिन, शासन द्वारा जारी की गई सूची में कुंवरगाँव नगर पंचायत को प्रथम स्थान दिया गया है, जिससे विधायक की वाह-वाह हो रही है।

पंडित दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के अंतर्गत चयनित नगर पंचायतों को अतिरिक्त धन देकर संतृप्त किया जाता है, इस योजना में शामिल करने के लिए जिला प्रशासन ने कछला नगर पंचायत का नाम प्रस्तावित किया था लेकिन, बदायूं विधान सभा सभा क्षेत्र की कुंवरगाँव नगर पंचायत को वरीयता दी गई है। जिले में पहले नंबर पर कुंवरगाँव नगर पंचायत को योजना में शामिल किया गया है, जिससे विधायक महेश चंद्र गुप्ता की जमकर प्रशंसा की जा रही है, वहीं गुलड़िया नगर पंचायत को दूसरा स्थान मिला है।

यह भी बता दें कि शासन ने बदायूं नगर पालिका परिषद में अधिशासी अधिकारी तैनात कर दिया है। उझानी नगर पालिका परिषद के साथ अन्य जगहों का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे संजय तिवारी को शासन ने अधिशासी अधिकारी के रूप तैनात किया है। ईओ के न होने से नगर पालिका परिषद का कार्य अस्त-व्यस्त था, अब आशा व्यक्त की जा रही है कि सफाई, पेयजल सहित मूलभूत सुविधाओं में बेहतर परिणाम आने लगेंगे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply