बदायूं विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक महेश चंद्र गुप्ता विकास कार्य कराने के रिकॉर्ड बनाते नजर आ रहे हैं, वे लगातार न सिर्फ धन लाने में सफल साबित हो रहे हैं बल्कि, तेजी से कार्य भी शुरू करवा रहे हैं। गाँव पुठी में 674 करोड़ की लागात से 400 केवी के बनने वाले विद्युत् उपकेन्द्र की विधायक ने नींव रखी एवं सीसी मार्गों का शिलान्यास किया।
विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने गाँव पुठी में कहा आप लोगों ने 2017 के विधान सभा चुनाव में मुझे विधायक बनाया, तब से क्षेत्र के विकास व भलाई के लिए निरंतर प्रयास कर रहा हूँ और उसी का परिणाम है कि आप लोग जो चाहते हैं, वह पूरा हो रहा है, आप लोग सौभाग्यशाली हो कि इतना बड़ा बिजलीघर आज आपके गाँव में बन रहा है, यह बिजलीघर जनपद बदायूँ के अलावा अन्य जिलों को भी बिजली सप्लाई देगा, वास्तव में यह बिजलीघर क्षेत्र के विकास में सहायक होगा, इस बिजलीघर के बनने से इस क्षेत्र के विकास में चार चांद लगेंगे, इसके अलावा जो भी आपके क्षेत्र की विकास की आवश्यकता होगी, उसे पूरा किया जाएगा।
श्री गुप्ता ने कहा कि बिनावर क्षेत्र में काफी समय से राजकीय इंटर कॉलेज व चंदौरा क्षेत्र में पुल की मांग चल रही थी, जिसे मैंने स्वीकृत कराया है, कल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व दर्जा राज्यमंत्री वीएल वर्मा चंदौरा पर पुल व विनावर में राजकीय इंटर कॉलेज का शिलान्यास करेंगे, अभी कुछ दिन पहले ग्राम रफियाबाद में एसपी सिंह बघेल ने गौशाला का शिलान्यास किया था, यह विकास की गंगा बहती रहेगी, क्षेत्र के विकास में कोई रुकावट नहीं होगी, विधानसभा क्षेत्र का विकास कार्यकर्ताओं व जनता के लिये हर सम्भव प्रयास मेरी प्राथमिकता है।
कार्यक्रम में जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, युवा नेता विशजीत गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख अशोक वर्मा, अधिशासी अभियंता सौरव गोयल, सहदेव सागर, वीर सिंह, ख्याली राम मौर्य, अजयपाल यादव, जितेंद्र सिंह, गब्बू सिंह, अतर सिंह, कमलेश गुप्ता और सतीश सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
यह भी बता दें कि प्रदेश के श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य 9 मार्च को आयेंगे, वे पुल का शिलान्यास करेंगे, पूर्वान्ह 10: 30 बजे नगर पंचायत उसावां पहुँचकर धूम ऋषि इंटर कॉलेज में आयोजित भाजपा के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। मध्यान्ह 12: 15 बजे लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में पहुंचकर जन प्रतिनिधियों से भेंट के साथ प्रेस वार्ता करेंगे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)