विधायक ने दीप यज्ञ कर बुजुर्गों व बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन

विधायक ने दीप यज्ञ कर बुजुर्गों व बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन

बदायूं विधान सभा क्षेत्र से भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने जन्मदिन के अवसर पर अन्य दिनों की तुलना में और अधिक कार्य किया। सुबह उन्होंने पोप स्मारक कॉलेज में पहुंच कर पौधारोपण किया, इसके बाद अपने आवास पर बच्चियों को वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। गोशाला पहुंच कर विधायक ने गायों को चारा खिलाया और दलित बच्चों के साथ केक काट कर पांच बुजर्गों से आशीर्वाद प्राप्त किया, साथ ही देर शाम आवास पर दीप यज्ञ का आयोजन किया गया।

इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने विकासखंड जगत के अंतर्गत ग्राम मझिया में विधायक के गोद लिए उच्च माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण कर जन्मदिन मनाया, यहाँ विधायक ने शीतल जल प्याऊ का भी उद्घाटन किया और कहा कि सभी बच्चे संकल्प के साथ पढ़ाई करें तो, लक्ष्य अवश्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय गोद लिया हुआ है, इसमें सभी व्यवस्थायें करायेंगे। बच्चों को पढ़ने में कोई भी समस्या नहीं होने देंगे।

डीएम ने कहा कि बच्चे दृढ़ संकल्प के साथ पढ़ाई करेंगे तो, लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होगी, उन्होंने कहा कि बच्चे को सफलता मिलने पर गुरु और माता-पिता दो ही लोग खुश होते हैं। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे विद्यालय पढ़ने साफ-सुथरे होकर आयें। बच्चे न खुद गंदगी करें और न अपने पड़ोसियों को गंदगी करने दें। सभी लोग अपना गांव और मोहल्ला स्वच्छ एवं साफ- सुंदर रखें और ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें। पेड़ लगाने से ऑक्सीजन मिलती है, जिससे सभी लोग जीवित रहते हैं। पेड़ों का जीवन में बहुत ही बड़ा महत्व है।

शुक्रवार को कलेक्ट्रेेट सभागार में लखनऊ से राष्ट्रपति के कार्यक्रम का लाभार्थियों को सजीव प्रसारण दिखाया गया। जिले में लोगों को विभिन्न उद्योग स्थापित करने के लिए सात करोड 24 लाख रुपए लोन के उद्यमियों को स्वीकृति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव एवं उपायुक्त उद्योग धर्मेंद्र भास्कर सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।

विधायक ने कहा कि देश एवं प्रदेश की सरकार बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। जनपद को जरी उद्योग के लिए चुना गया, इसमें सभी उद्यमी लोग मेहनत से कार्य कर के जनपद का नाम रोशन करें। सभी लोगों को आर्थिक स्थिति में सम्पन्नता आएगी। रोजगार पा जाने से निश्चित ही समाज खुशहाल बनेगा और देश एवं प्रदेश का चहुंमुखी विकास होगा। सरकार ने उद्योग विभाग, ग्रामोद्योग एवं अन्य कई विभागों के माध्यम से बेरोजगारों से स्वरोजगार करने हेतु लोन मुहैया कराया। उन्होंने बैंकों के अधिकारियों से कहा कि बेरोजगारों को रोजी रोजगार करने हेतु ऋण ज्यादा से ज्यादा मुहैया करायें, जिससे आर्थिक उत्थान हो सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त समिट के आयोजन से एक जनपद एक उत्पाद से जिले में निखार आएगा और जिले के उद्यमी लाभान्वित होगें। लोगों को स्थानीय कारीगरी का व्यापक दर्जें पर स्थान भी मिलेगा। जिले में उद्यम लगाने से अपार संभावनाएं बढ़ती हैं। लोग रूचि के अनुसार उद्यम लगाने हेतु सम्बन्धित विभागों में आवेदन करें और बैंकों से लोन लेकर अपने उद्यम को स्थापित कर बेराजगारों के लिए ऋण मुहैया कराएं। उन्होने कहा कि किसी भी बेरोजगार को लोन लेने में कोई बाधा आ रही है तो, अड़चनों का निराकरण करा के लोन मुहैया कराया जाएगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply