अरिल नदी पर बनने वाले पुल के लिए पांच करोड़ रूपये स्वीकृत

अरिल नदी पर बनने वाले पुल के लिए पांच करोड़ रूपये स्वीकृत

बदायूं विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक महेश चंद्र गुप्ता अपने एक-एक वादे को पूरा करने में रात-दिन जुटे रहते हैं। विधायक ने पुल की संस्तुति कराई थी, जिसके निर्माण के लिए पांच करोड़ रूपये की धनराशि भी स्वीकृत कर दी गई है। शासन द्वारा स्वीकृति पत्र जारी कर दिया गया है।

चंदौरा-मोहम्मदी मार्ग पर अरिल नदी के कारण लोगों को बड़ी समस्या होती थी। बरसात के दिनों में कई गांवों का संपर्क टूट जाता था, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों की पढ़ाई पर दुष्प्रभाव पड़ता था, साथ ही व्यापार ठप हो जाता था, बीमारी की हालत में और भी बड़ी समस्या होती थी। जन-भावनाओं के अनुसार विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने पुल और मार्ग बनवाने का वादा किया था। विधायक ने पुल और मार्ग की संस्तुति पहले ही करा दी थी।

उक्त कार्य के निर्माण को लेकर शासन ने पांच करोड़ रूपये की संस्तुति कर दी है, जिसका स्वीकृति पत्र जारी कर दिया गया है एवं पीडब्ल्यूडी विभाग संभाल रहे उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीटर पर धनराशि स्वीकृत करने की जानकारी दी है। विधायक ने धनराशि स्वीकृत होने पर हर्ष व्यक्त किया है, साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक गाँव को संतृप्त करने की दिशा में वह जुटे हुए हैं, उनका प्रयास है कि प्रत्येक गाँव को मूल-भूत सुविधायें मुहैया करा दें।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply