अति संवेदनशील गली में पुलिस का पहली बार छापा, सटोरिये गिरफ्तार

अति संवेदनशील गली में पुलिस का पहली बार छापा, सटोरिये गिरफ्तार

बदायूं सदर कोतवाली क्षेत्र में इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव के नाम से गुंडों की रूह कांपने लगी है। पिछले कई दशकों के इतिहास में पहली बार सदर कोतवाली क्षेत्र में कानून का राज नजर आ रहा है। सदर कोतवाली क्षेत्र में गुंडों का आतंक इस हद तक बढ़ गया था कि आम जनता दिन में भी सहमी रहती थी, लेकिन अब गुंडे भूमिगत हो गये हैं, इस सबके बावजूद सराय की एक गली में अभी भी सट्टे का अवैध कारोबार चल रहा था, क्योंकि यहाँ पुलिस कभी झाँकने तक का साहस नहीं जुटा पाती है।

अति संवेदनशील गली में सट्टा होने की जानकारी इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव को मिली, तो उन्होंने बड़े अफसरों से मंत्रणा कर छापा मारने की योजना बनानी शुरू कर दी। योजना के अनुसार सटोरियों को रंगे’हाथ पकड़ना था, जिसके लिए इंस्पेक्टर ने गली के आस-पास अपना निजी सूचना तंत्र सक्रिय कर दिया। इंस्पेक्टर को सट्टा किंग के आस-पास भीड़ जमा होने और सट्टा लगाने की प्रक्रिया शुरू होने की सूचना मिली, वैसे ही अचानक छापा मार दिया गया।

कोतवाल ने पुलिस बल के साथ छापा देर रात लगभग नौ बजे मारा, जिसका सटोरियों को अहसास भी नहीं था। हड़बड़ाहट में कई लोग भागने में सफल हो गये, लेकिन पुलिस ने चार प्रमुख सटोरियों सहित 12 से अधिक धंधेबाजों को दबोचने में सफलता प्राप्त कर ली है। मौके से सट्टा लगाने में प्रयोग होने वाली कई चीजें भी बरामद की गई हैं। सट्टा लगवाने के पीछे मुख्य व्यक्ति कौन है, इसको लेकर पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply