बदायूं जिले में प्रशासनिक मिलीभगत से जेसीबी और काँटा लगा कर दिनदहाड़े अवैध खनन किया जा रहा है। नई जिलाधिकारी आईएएस दीपा रंजन ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कार्य शुरू कर दिया है, इसके बावजूद खनन माफिया पर कोई असर नहीं हुआ है और न ही विभागीय व प्रशासनिक अफसरों ने कार्रवाई करने का प्रयास किया है, जिससे आम जनता के बीच सरकार की जमकर फजीहत हो रही है।
पढ़ें: पुलिस-प्रशासन की मदद से खुलेआम हो रहा है अवैध खनन, बन रही हैं अवैध कॉलोनियां
उझानी कोतवाली क्षेत्र के गाँव खजुरारा खाम के निकट पूरा सिस्टम लगा कर दिनदहाड़े अवैध खनन किया जा रहा है। स्तब्ध कर देने वाली बात यह है कि यहाँ दिनदहाड़े जेसीबी चल रही हैं, काँटा लगा है और सैकड़ों ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं डंपर दिनदहाड़े निकल रहे हैं पर, पुलिस-प्रशासन की ओर से कोई सवाल तक पूछने नहीं जाता, जबकि आस-पास की जनता बेहद त्रस्त है। जिन गांवों से माफिया के ओवरलोड वाहन गुजर रहे हैं, उन गांवों के लोग बेहद परेशान हैं लेकिन, दबंग माफिया की दहशत और पुलिस-प्रशासन की शह के चलते ग्रामीण मौन धारण किये हुए हैं।
अवैध खनन स्थल पर एक बोर्ड भी लगा हुआ है, जिस पर घाट का नाम- मनिकापुर (कासगंज), गाटा संख्या- 05, पट्टा स्वामी मुकेश भदौरिया, क्षेत्रफल- 23.225 हेक्टेयर, 2.50 लाख घन मीटर, वैधता- 03-02-2021 से 31-03-2026 तक लिखा हुआ है, साथ ही रेट की जगह खाली है, इस बोर्ड से लग रहा है कि मुकेश भदौरिया नाम के युवक का पट्टा जिला कासगंज क्षेत्र में हुआ है लेकिन, पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से मुकेश भदौरिया दिनदहाड़े बदायूं जिले में अवैध खनन कर रहा है।
उक्त संबंध में खनन इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह से बात की तो, उन्होंने बताया कि निवर्तमान जिलाधिकारी और एसडीएम सदर के स्तर का प्रकरण है, उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि खनन विभाग की ओर से खजुरारा खाम में खनन का पट्टा नहीं है, इसके बाद एसडीएम सदर लालबहादुर से बात की तो, उन्होंने बताया कि उन्हें सदर का एसडीएम बने अभी एक माह ही हुआ है, उन्हें कोई जानकारी नहीं है, इससे पहले का कोई प्रकरण होगा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)