बदायूं के कटरा सआदतगंज में आज प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ए. एल. बनर्जी पहुंचे, उन्होंने पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने के लिए पुलिस की ओर से आश्वस्त किया, वहीँ आज उसहैत के एसओ गंगा सिंह यादव को हटा कर सदर कोतवाली में तैनात कर दिया, उनकी जगह मूसाझाग एसओ विजय गौतम को तैनात किया गया है। गाँव में नेताओं का आज भी जमावड़ा रहा। भाजपा की टीम ने पार्टी कोष से पीड़ित परिजनों को दस लाख रूपये भी भेंट किये।
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ए. एल. बनर्जी आज सुबह ही गाँव पहुँच गये। उन्होंने परिजनों से सीबीआई जांच कराने का मांग पत्र लिखित में ले लिया और कहा कि आज ही सीबीआई जांच सम्बन्धी औपचारिक पत्र केन्द्र सरकार को भेज दिया जाएगा। उन्होंने यह कहा कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिये सशस्त्र गार्ड लगाये जायेंगे और वे चाहेंगे, तो उन्हें शस्त्र लाइसेंस भी जारी करा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में दो अज्ञात लोगों के स्केच बनवाये जाएंगे।
उन्होंने कहा कि महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को रोकने के लिये डीजीपी मुख्यालय पर तीन सदस्यीय प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा। अपर पुलिस महानिदेशक रैंक की सुतापा सान्याल, और पुलिस महानिरीक्षक रैंक की तिलोतमा वर्मा और तनुजा श्रीवास्तव सदस्य होंगी। यह कमेटी ऐसे मामलों पर अंकुश लगाने की दिशा में कार्रवाई करेगी।
उधर कटरा सआदतगंज गाँव में आज कुख्यात बाहुबलि और धनबलि नेता डीपी यादव भी पहुंचे, उन्होंने पीड़ित परिजनों से मिल कर उन्हें सांत्वना दी। भाकियू नेता राकेश टिकैत भी गाँव पहुंचे और उन्होंने पीड़ितों का साथ देने का आश्वासन दिया। पीड़ित के घर आज भाजपा की टीम भी पहुंची, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने राष्ट्रीय प्रवक्ता रामेश्वर चौरसिया, सांसद उदित राज, पांचाल प्रदेश के अध्यक्ष बीएल वर्मा, जिला अध्यक्ष प्रेम स्वरूप पाठक, आंवला के सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, बुलंदशहर के सांसद डॉ. भोला सिंह, अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम, आंवला के विधायक धर्मपाल सिंह, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज पाण्डेय, चेयरमैन दातागंज राजीव कुमार गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुलदीप वार्ष्णेय और धीरज सक्सेना सहित अन्य तमाम नेताओं के समक्ष पीड़ित परिवार को पांच-पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी और परिवार के साथ खड़े होने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने बदायूं लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी वागीश पाठक के आवास पर भोजन किया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
संबंधित खबरें और लेख पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
अगवा कर दुष्कर्म के बाद यादवों पर बहनों की हत्या का आरोप
पीएमओ के हस्तक्षेप के बाद सक्रिय हुई उत्तर प्रदेश सरकार
बदायूं प्रकरण: पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए: राहुल गांधी
कटरा सआदतगंज में सदियों याद की जाती रहेगी यह घटना
माया, मीरा और धर्मेन्द्र पीड़ितों से मिले, कल आयेंगे पासवान
पीड़ितों से मिले पासवान, केंद्र सरकार पर भी उठे सवाल