कल्पतरु बिल्डटेक कारपोरेशन लिमिटेड फरार, पीड़ित लगा रहे चक्कर

कल्पतरु बिल्डटेक कारपोरेशन लिमिटेड फरार, पीड़ित लगा रहे चक्कर

ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत को लूटने की जो शुरुआत की थी, वह अब भी थमने का नाम नहीं ले रही है। ईस्ट इंडिया कंपनी विदेशी थी, उसे एकजुटता से खदेड़ दिया गया, लेकिन अब अपने लोग कंपनी बना कर लूट रहे हैं। कंपियों की निगरानी का कोई ठोस तंत्र नहीं है। राष्ट्रीय, प्रांतीय और छोटे स्तर पर भी कंपनियां आम आदमी को निरंतर लूट रही हैं।

3700 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाली नोयडा की एब्लेज इन्फो सोल्यूशन कंपनी की डायरेक्टर आयुषी मित्तल गिरफ्तार हो गई है, यह प्रकरण देश भर छाया हुआ है, इस सबके बीच में बदायूं में भी एक कंपनी आम लोगों का रुपया हजम कर फरार हो गई है। पीड़ित शिकायत करते घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन के अफसर पीड़ितों की बात सुनने तक को तैयार नजर नहीं आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि डीएम रोड पर कल्पतरु बिल्डटेक कारपोरेशन लिमिटेड का कार्यालय था, जहाँ बीमा किया जाता था। पीड़ितों का आरोप है कि बीमा करने के बाद उनसे निरंतर किश्त वसूली जाती रहीं, लेकिन कंपनी काफी पहले ही बंद कर दी गई है। आरोप है कि कंपनी में काम करने वालों ने एक और कंपनी बना ली है और नया कार्यालय खोल कर आम जनता को नये तरीकों से लूट रहे हैं।

आरोप है कि कल्पतरु के नाम से की गई लूट की रकम से कारिंदों ने शहर में कीमती जमीनें खरीद ली हैं और वे मौज मार रहे हैं। पैसा जमा करने वाले बात करने जाते हैं, तो उन्हें उल्टा डराया-धमकाया जाता है। पीड़ितों ने एसएसपी और डीएम से मुकदमा दर्ज करा कर कड़ी कार्रवाई कराने की मांग की है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply