बदायूं जिले के कस्बा इस्लामनगर में वार्ष्णेय महिला उत्थान समिति की स्थापना की गई। नव-गठित कार्यकारिणी को समाज को जाग्रत करने की अहम दायित्व देते हुए शपथ दिलाई गई। बैठक में समाज और महिलाओं के उत्थान को लेकर तमाम सुझाव दिए।
इस्लामनगर के शिजा फार्म हाउस में कार्यक्रम का शुभारंभ वार्ष्णेय महिला उत्थान समिति- चंदौसी की अध्यक्ष वीनेश वार्ष्णेय ने अक्रूर जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। सर्व प्रथम गणेश वंदना और राष्ट्रीय गान गाया गया, जिसके बाद मुख्य अतिथियों का स्वागत किया, फिर वार्ष्णेय महिला उत्थान समिति द्वारा कार्यकारिणी गठित की गई। अध्यक्षता करते हुए कमलेश वार्ष्णेय ने सभी से समाज के उत्थान में योगदान करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उषा वार्ष्णेय, डॉ. सुधा चौधरी, वीनेश वार्ष्णेय, प्रतिभा चौधरी, डॉ. सोनल वार्ष्णेय के साथ वैंकुंठी देवी अतिथि रहीं। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा गणेश नाट्य, शंकर नाट्य, युवतियों द्वारा ग्रुप डांस प्रस्तुत किया गया, जिससे उपस्थित महिलायें वाह-वाह कर उठीं।
नव-गठित समिति के पदाधिकारियों को सुधा चौधरी ने शपथ दिलाई। चन्दौसी समिति की अध्यक्ष वीनेश वार्ष्णेय ने कहा कि नई शाखा अपने कार्य में सजग रहे, बढ़-चढ़ कर सजातीय परिवारों के प्रति प्रेम भाव रखे, एक-दूसरे को साथ लेकर चलें, तथा सभी समाज की महिलाओं की मदद करें, जिससे कि वार्ष्णेय समाज की पहचान हो, उन्होंने कई जरूरी सुझाव भी दिए। नव-गठित शाखा की अध्यक्ष कविता वार्ष्णेय, सचिव बबिता वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष नीलम वार्ष्णेय, प्रसार मंत्री नीरू वार्ष्णेय ने दायित्वों का निर्वहन करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर सुधा वार्ष्णेय, नीलिमा वार्ष्णेय, भावना वार्ष्णेय, पूनम वार्ष्णेय, श्वेता वार्ष्णेय, विदुषी वार्ष्णेय, रेखा वार्ष्णेय, मोनिका वार्ष्णेय, राधिका वार्ष्णेय, शोभा वार्ष्णेय, प्रियंका वार्ष्णेय, डॉ. स्मिता वार्ष्णेय, गीता वार्ष्णेय, नीतू वार्ष्णेय, अंजू वार्ष्णेय, मंजू वार्ष्णेय, सुनीता वार्ष्णेय, बविता वार्ष्णेय, मीनू वार्ष्णेय, नीतू वार्ष्णेय, सैफाली और प्रमिला वार्ष्णेय सहित बड़ी संख्या में सजातीय महिलायें मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिवानी वार्ष्णेय ने किया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)