बदायूं जिले के कस्बा इस्लामनगर में प्रतिबंधित पशुओं का धड़ल्ले से वध हो रहा है और नियमों के विरुद्ध खुलेआम मांस बेचा जा रहा है, लेकिन थाना पुलिस कुछ नहीं कर रही है। एसओ नरेश माथुर के विरुद्ध भाकियू ने भी मोर्चा खोल दिया है। एसओ पर भ्रष्टाचार और मनमानी का आरोप लगाते हुए भाकियू ने आंदोलन की धमकी दी है।
कस्बा इस्लामनगर के मोहल्ला कुरैशियान में सुबह सूरज निकलने से पहले ही लगभग बीस घरों में दर्जनों बैल काट दिए जाते हैं। सूत्रों का कहना है कि प्रतिबंधित पशुओं का वध थाना पुलिस की जानकारी में हो रहा है, इसीलिए पुलिस मौन धारण किये हुए हैं। मोहल्ले में ही खुलेआम नियमों के विरुद्ध सड़क किनारे मांस भी बेचा जा रहा है, पर न थाना पुलिस को कोई आपत्ति है और न ही खाद्य विभाग के अफसर कुछ कह रहे हैं, जबकि आम जनता को मोहल्ले से निकलने में भी समस्या हो रही है। यह भी बता दें कि नगर निकाय चुनाव के दौरान सपा प्रत्याशी के भाई वाहिद खां ने खुलेआम वादा किया था कि वे चुनाव जीतने पर जानवर कटवायेंगे, इस बयान को भी थाना पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया था।
उधर भाकियू ने एसओ नरेश माथुर पर गंभीर आरोप लगाये हैं। भाकियू ने एसओ नरेश माथुर पर रिश्वत लेकर मनमानी करने का आरोप लगाया है और कार्रवाई न करने पर भाकियू ने आंदोलन करने की धमकी दी है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने सीओ बिल्सी को प्रकरण की जाँच सौंपी है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)