कुलदीप शर्मा
बदायूं जिले में कुछेक स्कूल-कॉलेज समाज सेवा की जगह जमकर लूट करते नजर आ रहे हैं। कोरोना और लॉक डाउन के मारे मध्यम वर्गीय परिवार रोटी का प्रबंध करने में जुटे हुए हैं, ऐसे में शिक्षण संस्थानों के लुटेरे प्रबंधकों को तरस नहीं आ रहा। बीएड के छात्र-छात्राओं से 15 से 20 हजार रूपये तक की अवैध वसूली की जा रही है, जिससे हाहाकार मचा हुआ है।
लूट का प्रकरण बदायूं इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (बीआईएमटी) का है, यहां से बीएड करने वाले छात्र-छात्राओं से कॉलेज प्रबंधन द्वारा 15 से 20 हजार रुपये की मांग की गई है, यह रकम प्रयोगात्मक परीक्षाओं में अच्छे अंक देने की आड़ में वसूली जा रही है और इस रकम की कोई रसीद भी नहीं दी जा रही है। लॉक डाउन में जहां एक ओर अभिभावकों पर आर्थिक मंदी की मार पड़ी है, वहीं कॉलेज द्वारा इस तरह से रुपये की मांग करना किसी मुसीबत के पहाड़ से कम नहीं है। कई छात्रों ने इस संबंध में कॉलेज प्रबंधन से वार्ता भी की पर, कॉलेज प्रबंधन द्वारा कोई भी सुनवाई नहीं की गई, ऐसे में परेशान छात्र-छात्राओं ने इस संबंध में फेसबुक पर एक पोस्ट कर अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है।
छात्रों ने कॉलेज द्वारा मांगे जा रहे रुपयों के बारे में तो लिखा ही है, साथ ही कॉलेज में व्याप्त अन्य अव्यवस्थाओं के बारे में भी पोल खोल दी है, जिससे कॉलेज प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों ने भी सक्रियता बढ़ा दी है। शहर के एक छात्र संगठन द्वारा भी इस मामले में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी से शिकायत करने की तैयारी कर ली गई है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)