बदायूं जिले की चारों दिशाओं में अवैध खनन खुलेआम हो रहा है। खेल, मैदान, ग्राम समाज की भूमि के साथ खनन माफिया गंगा को भी नहीं छोड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री के के निर्देश होने के बावजूद पुलिस-प्रशासन खनन माफियाओं के विरुद्ध शिकंजा कसने को तैयार नजर नहीं आ रहा है।
ताजा प्रकरण थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र का सामने आया है। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में जेसीबी से खुलेआम अवैध खनन हो रहा है। अवैध खनन ने फैजगंज बेहटा क्षेत्र में कारोबार का रूप धारण कर लिया है। खनन माफियाओं को पुलिस का खुला संरक्षण प्राप्त है, तभी न सिर्फ जेसीबी चल रही है, बल्कि खुलेआम सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रॉली रात-दिन बालू ढो रहे हैं, इस सब से पुलिस-प्रशासन के साथ सरकार की भी छवि खराब हो रही है।
यहाँ यह भी बता दें कि उझानी कोतवाली क्षेत्र में कछला के पास गंगा में भी जेसीबी से निरंतर अवैध खनन किया जा रहा है। सैकड़ों डंपर प्रतिदिन हाईवे पर दौड़ते रहते हैं। गंगा के सीने को चीर कर रेत का पहाड़ बना दिया गया है, जो हाईवे से ही नजर आ जाता है, लेकिन यह सब भी पुलिस-प्रशासन को नजर नहीं आ रहा है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: गंगा के सीने को चीर कर अवैध खनन से बना दिया रेत का पहाड़