बदायूं की बेटियां बेमिसाल हैं, वहीं बेटे भी कमाल के साबित हो रहे हैं। यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में बेटियां आगे रही हैं लेकिन, बेटों ने भी नाम चमका दिया है। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की आस्था सिंह ने इंटरमीडिएट में टॉप किया है, वहीं हाईस्कूल में द्रोपदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के दो छात्रों ध्रुव कुमार परमार और केशव ने संयुक्त रुप से टॉप किया है, दोनों छात्रों ने प्रदेश के टॉप 10 में भी जगह बनाई है। कड़ी निगरानी में परीक्षा होने के बावजूद पिछले वर्ष की तुलना में 4 प्रतिशत परिणाम अधिक रहा है।
यूपी बोर्ड ने रविवार को परीक्षा परिणाम देने की घोषणा की तो, परीक्षार्थियों का दिन टेंशन में शुरू हुआ। दोपहर तक अधिकांश परीक्षार्थियों के चेहरे खिलने शुरू गये। तकनीकी समस्याओं से जूझने के बाद दोपहर बाद स्थिति स्पष्ट हो गई। जिले में बोर्ड परीक्षाओं में कुल 61098 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इंटरमीटिएट में 24660 एवं हाई स्कूल में 35274 परीक्षार्थी शामिल रहे। जिले में कुल 77 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां कड़ी निगरानी में परीक्षा आयोजित की गई थी, जिससे हर कोई परिणामों को लेकर चिंतित था।
जिले में हाईस्कूल में ध्रुव कुमार परमार, 93%, डीडीएसवीएम इंटर कॉलेज, चंदौसी मार्ग और केशव, 93%, डीडीएसवीएम इंटर कॉलेज, चंदौसी मार्ग ने संयुक्त रूप से बाजी मारी है, इसके अलावा रिया पटेल, 92.33%, एमएम इंटर कॉलेज, गुलड़िया, प्राची यादव, 91.83%, रामश्री देवी इंटर कॉलेज, परसिया, अरशद अली, 91.67%, जनता इंटर कॉलेज, मुड़िया धुरेकी, ओमेन्द्र यादव, 91.33%, श्रीदेवी इंटर कॉलेज, सिविल लाइंस, रंजीत कुमार, 91.17%, एसकेएसके एएस विद्या मंदिर , उझानी, राजीव सक्सेना 91%, जनता इंटर कॉलेज, मुड़िया धुरेकी, श्रेया गुप्ता, 91%, एसकेएसके एएस विद्या मंदिर, उझानी, स्नेहा राठौर, 90.83%, श्रीदेवी इंटर कॉलेज, सिविल लाइंस, अमन शाक्य, 90.67%, श्रीदेवी इंटर कॉलेज, सिविल लाइंस, संदीप कुमार, 90.50%, पीके भार्गवदास कन्या इटंर कॉलज, उसावां का भी बेहतरीन प्रदर्शन रहा है।
इसी तरह इंटरमीडिएट में आस्था सिंह, 88.80%, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, बदायूं ने टॉप किया है एवं श्रीवती, 88.60%, बीडीवी इंटर कॉलेज, बिल्सी, आदर्श कुमार, 88.60%, एस विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बिल्सी, राधा गुप्ता, 88.40%, हर विलास गोयल इंटर कॉलेज, उझानी, विशाल शाक्य, 88%, एमएल इंटर कॉलेज, बिसौली, नमन सिंघल, 87.80%, डीडीएसवीएम इंटर कॉलेज, चंदौसी मार्ग, अधिराज रावत, 87.60%, एसके इंटर कॉलेज, मोहम्मद इलहाम, 87.20%, डीडीएसवीएम इंटर कॉलेज, चंदौसी मार्ग, हर्षित कुमार सक्सेना, 87.20%, भगवान परशुराम विद्या मंदिर, इंटर कॉलेज, अवनीश कुमार 87.20%, एसके इंटर कॉलेज, अदिति जौहरी, 87.20%, एसकेएसके एएस विद्या मंदिर, उझानी, मोहम्मद आमिर सैफी, 87%, एसके इंटर कॉलेज, बदायूं, वैभव शंखधर, 87%, डीडीएसवीएम इंटर कॉलेज, चंदौसी मार्ग, शुभम वार्ष्णेय, 87%, बीडीवी इंटर कॉलेज, बिल्सी, अनामिका सक्सेना, 86.80%, ओएनएसडीवीपी सिंह इंटर कॉलेज, रोहान रिसौली, उज्ज्वल माहेश्वरी, 86.80%, बीडी इंटर कॉलेज, बिल्सी, पलक वर्मा, 86.80%, देवनागरी इंटर कॉलेज, उझानी, रिद्धि दीक्षित, 86.80%, एके इंटर कॉलेज, बिल्सी, अभिषेक यादव, 86.60%, एसकेएसके एएस विद्या मंदिर, उझानी, आयुष कुमार, 86.60%, एसकेएसके एएस विद्या मंदिर, उझानी, आशीष कुमार, 86.60%, डीडीएसवीएम इंटर कॉलेज, चंदौसी मार्ग व एसके इंटर कॉलेज के शौर्य ने 86.60% अंक प्राप्त कर इतिहास रच दिया है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)