बदायूं लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे सलीम इकबाल शेरवानी पांच बार सांसद रहने के साथ ही केंद्र सरकार में राज्यमंत्री रह चुके हैं, उनकी छवि बेहद उदार मानी जाती है। सलीम इकबाल शेरवानी की भाषा और व्यवहार का हर कोई प्रशंसक है, वे चाह कर भी चुनाव में जाति और धर्म का कार्ड नहीं खेल पाते, ऐसे सलीम इकबाल शेरवानी की एक भू-माफिया ने फजीहत करा दी, उनकी जनसभा में भीड़ जुटाने को नर्तकियां बुला कर अश्लील नृत्य करा दिया।
पढ़ें: सलीम शेरवानी के चहेते भू-माफिया पर नामजद मुकदमा
बदायूं लोकसभा क्षेत्र में संभल जिले का गुन्नौर विधान सभा क्षेत्र भी आता है, यहाँ थाना रजपुरा क्षेत्र के कस्बा गवां में कई दिनों से सलीम इकबाल शेरवानी की जनसभा में सपना चौधरी के आने की अफवाह फैलाई जा रही थी। सपना चौधरी के आने की खबर सुन कर बड़ी संख्या में लोग जुट गये। सलीम इकबाल शेरवानी पहुंचे, उनका स्वागत हुआ, वोट मांगे गये, विरोधियों की आलोचना की गई, इस सबमें उपस्थित जनता को बहुत ज्यादा रूचि नहीं थी।
जनता सपना चौधरी का नृत्य देखना चाहती थी। सपना चौधरी तो नहीं आई थी लेकिन, अन्य कई नर्तकियां बुला रखी थीं, जिन्होंने गानों पर जमकर ठुमके लगाये। जनसभा में नर्तकियों के आने का यहाँ यह पहला मामला है, जिससे बेहद शालीन सलीम इकबाल शेरवानी की बड़ी फजीहत हो रही है।
पढ़ें: सलीम शेरवानी के चहेते भू-माफिया की अवैध कॉलोनी ध्वस्त
बताया जा रहा है कि नर्तकियों को बुला कर भीड़ जुटाने की योजना एक भू-माफिया की थी, जो सलीम इकबाल शेरवानी का चुनाव लड़ा रहा है और उनकी सिफारिश पर ही कांग्रेस में पद भी पा चुका है। उदार हृदय के सलीम इकबाल शेरवानी को ऐसे बदनाम लोगों से चुनाव के समय दूरी बनाने की जरूरत है।
जनसभा में नृत्य होने की बात सलीम इकबाल शेरवानी नकार रहे हैं, उनका कहना है कि उन्होंने आम जनता को ही संबोधित किया था, साथ ही पुलिस-प्रशासन से जुड़े अफसर भी नृत्य को लेकर अनिभिज्ञता जता रहे हैं, जबकि रामलीला ग्राउंड में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)