मुस्लिम जागरूकता अभियान के लिए आबिद रजा ने किया तूफानी दौरा

मुस्लिम जागरूकता अभियान के लिए आबिद रजा ने किया तूफानी दौरा

बदायूं विधान सभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के निवर्तमान विधायक, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री व कद्दावर नेता आबिद रजा का मुस्लिम जागरूकता अभियान निरंतर फैलता जा रहा है। आबिद रजा की टीम और आबिद रजा स्वयं लगातार भ्रमण कर मुस्लिम समाज को जागरूक करने में जुटे हुए हैं।

आबिद रजा ने सोमवार को काफिले के साथ तूफानी दौरा किया। आबिद रजा कस्बा वजीरगंज, कस्बा सैदपुर और बिसौली के साथ तमाम गांवों में भ्रमण करते हुए गाँव परौली पहुंचे, जहाँ क्षेत्र के मुस्लिम समाज के सैकड़ों गणमान्य नागरिक पहले से मौजूद थे। आयोजक युवा नेता तहजीब बाबू और उपस्थित तमाम लोगों ने आबिद रजा का जोरदार स्वागत किया।

आबिद रजा ने उपस्थित जन-समूह को संबोधित करते हुए कहा कि जिस कौम में राजनैतिक जागरूकता नहीं होती, वह कौम कभी तरक्की नहीं करती और न ही उस कौम को कभी सम्मान मिलता है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज की दुर्गति के लिए मुस्लिम नेता ही ज्यादा जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम नेता राजनैतिक दलों और नेताओं से मुस्लिम समाज के बल पर निजी लाभ लेते रहते हैं लेकिन, समाज के मुद्दों पर कभी चर्चा भी नहीं करते।

उन्होंने कहा कि अब आप जिसे भी वोट दें, उससे यह हिसाब लें कि उसने मुस्लिम समाज के लिए क्या किया। उन्होंने कहा कि जिस मुस्लिम नेता के कहने पर वोट दें, उस मुस्लिम नेता से भी सवाल करें। उन्होंने कहा कि सवाल करना शुरू नहीं करेंगे तो, सिर्फ एक भीड़ बने रहेंगे, जिसका न कोई इतिहास होता है और न ही कोई सम्मान होता है।

आबिद रजा के जाने के बाद समाजवादी बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन के बैनर-पोस्टर पर वरिष्ठ नेता आजम खान का फोटो न होने का भी मुद्दा उठा। क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने कहा कि पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य राजनैतिक सन्यास लेने का मन बना चुके हैं तभी, आजम खान का फोटो न लगाने पर माफी नहीं मांग रहे हैं। कुछेक लोगों ने यहाँ तक कहा कि सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे बिना वे आशुतोष मौर्य को माफ नहीं करेंगे, इस अवसर पर मुच्छ्न बेग, आलम अली, अदीब बाबू, हसरत हुसैन, पुत्तन खान, हसनुद्दीन, अहसान उल्ला, तसव्वर अली, मुकर्रम अली, भूरे सैफी, शमशाद शाह, जमील अहमद, मोहम्मद मियां, साकिर खान, सुल्तान सैफी, कल्लू, चंदू अली, रियाज उद्दीन, साविर अली, राहत हुसैन और आमिर अली सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply