बदायूं जिले में चुनाव की तिथि पास आने पर चुनाव प्रचार और तेज हो गया है। स्टार प्रचारक धूम मचाने वाले हैं, वहीं प्रत्याशियों ने भी अपनी गति और बढ़ा दी है। सपा, बसपा और भाजपा के अलावा अन्य तमाम प्रत्याशियों ने एक-एक घर खटखटाना शुरू कर दिया है।
विधायक व समाजवादी पार्टी से शेखूपुर के प्रत्याशी आशीष यादव ने कस्बा ककराला, फरीदपुर, गभियाई, उपरैला, उघैन में सघन जनसम्पर्क किया, इस मौक पर हाजी असगर अली, नजमुल जमा खां, हाजी कल्लू खां, अशोक यादव, जमीर खां, फिरोज, हिलाल उद्दीन, अफरोज, खालिद रजा, स्वालीन प्रधान, साइस्ता वबेगम सहित तमाम लोग साथ रहे।
पूर्व विधायक मुस्लिम खां ने शेखूपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आशीष यादव के समर्थन में अपने समर्थको के साथ ग्राम वसोमा, शेखूपुर, गठौना, मुहम्मदगंज बेहटा, रमजानपुर, मिढौली सहित कई गांवो में भ्रमण कर जनसमर्थन जुटाया।
इसी तरह विधायक व समाजवादी पार्टी से बिसौली क्षेत्र के प्रत्याशी आशुतोष मौर्य ने ग्राम सहपुरा, कल्यानपुर, एतमादपुर, रम्पुरा, भवीपुर, पिवारी, नसरौल, रायपुर, सिद्धपुर, रानेट, बेहटा पाठक तथा करनपुर में भ्रमण कर जनसम्पर्क किया, इस मौके पर राहुल सिंह, हुकुम सिंह प्रधान, प्रभाकर शर्मा प्रधान, निहाल मौर्य, प्रेमवीर सिंह, हरकेश प्रधान, कल्लू शर्मा, पुत्तन खां, नवनीत शर्मा, अरविन्द सिंह प्रधान, मोहम्मद हुसैन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
बदायूं विधान सभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी महेश चन्द्र गुप्ता ने अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों में भ्रमण किया और विभिन्न नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार बनना तय है, इसलिए क्षेत्र से भाजपा विधायक होगा, तो क्षेत्र का चंहुमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि अत्याचार और भ्रष्टाचार से बदला लेने का समय है, जिसका सदुपयोग करें।
दातागंज विधान सभा क्षेत्र के विधायक व बसपा प्रत्याशी सिनोद कुमार शाक्य “दीपू” कड़ी मेहनत कर रहे हैं, वे रात-दिन प्रचार अभियान में में जुटे हुए हैं, उन्होंने सोमवार को भी दो दर्जन से अधिक गांवों में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बसपा सरकार में हर गरीब को न्याय मिलेगा और सभी का सम्मान होगा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)