बदायूं के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह अनुभवी होने के कारण लापरवाहों और भ्रष्टाचारियों को प्रेम से रास्ते पर लाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन, जिनके रोम-रोम में भ्रष्टाचार और लापरवाही समाहित हो गई है, वे नहीं सुधरने वाले। अब जिलाधिकारी आक्रामक भूमिका में आ गये हैं। जिलाधिकारी के संज्ञान में एक और शिकायत घोटाला आ गया है, उन्होंने लेखपाल को निलंबित करने का निर्देश दे दिया है।
घटना तहसील दातागंज क्षेत्र के गाँव बनवोसारी की है, यहाँ स्थित अम्बेडकर पार्क पर अवैध कब्जे की शिकायत की गई थी, जिस पर लेखपाल ने झूठी रिपोर्ट लगाकर आॅन लाइन प्राप्त शिकायत को निस्तारित दर्शा दिया था। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को बृजेश कुमार नाम के व्यक्ति ने बताया कि अवैध कब्जा अभी भी बरकरार है, जबकि शिकायत निस्तारित कर दी गई है। जिलाधिकारी ने ब्रजेश की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम से पुनः जांच कराई।
एसडीएम द्वारा की गई जाँच में लेखपाल की मनमानी सामने आ गई तो, जिलाधिकारी ने कड़ा रूख अपनाते हुए लेखपाल को निलंबित करने के निर्देश दे दिए, ऐसी लापरवाही की पुनरावृत्ति न हो, इसकी रोकथाम के लिए भी जिलाधिकारी ने कड़े दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। शिकायतें लंबित होने के कारण जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत्, सीएमओ, पीडी डीआरडीए, डीपीआरओ, बीएसए, सीएमओ और सालारपुर के बीडीओ का वेतन रोकने का निर्देश दिया है, साथ ही रविवार 2 बजे तक शत-प्रतिशत निराकरण करने का भी निर्देश दिया है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)