बदायूं के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह स्वयं कड़ी मेहनत करते हैं और अधीनस्थों को कड़ी मेहनत करने के लिए लगातार प्रेरित करते रहते हैं, वे व्यवस्था को पारदर्शी बनाने की दिशा में भी अहम कदम उठा रहे हैं लेकिन, एसओ सिविल लाइन बनने के 24 घंटे के अंदर ही अनिल कुमार सिरोही ने खुद को डीएम के वाट्सएप ग्रुप से अलग कर लिया। अनिल कुमार सिरोही का ग्रुप से लेफ्ट होना चर्चा का विषय बना हुआ है लेकिन, अभी तक डीएम ने कोई एक्शन नहीं लिया है।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से वाट्सएप ग्रुप एडमिन जिला सूचना अधिकारी से प्रमुख प्रशासनिक अफसरों और पुलिस अफसरों के साथ थाना प्रभारियों को एड करवाया था। सामान्यतः डीएम अहंकारी होते हैं और मीडिया के संपर्क में रहना सही नहीं समझते लेकिन, डीएम दिनेश कुमार सिंह स्वयं प्रतिदिन की कार्रवाई से पत्रकारों को अपडेट कराते रहते हैं। अफसरों से स्पष्टीकरण लेना हो तो, ग्रुप पर ही निर्देश दे देते हैं और अफसर उनके निर्देशों का पालन करते हैं।
डीएम का उद्देश्य पुलिस विभाग को भी पारदर्शी बनाना था लेकिन, कुछेक थाना प्रभारियों के अंदर डीएम का न सम्मान है और न ही डर है तभी, वे ग्रुप से निरंतर लेफ्ट हो रहे हैं। तीन थाना प्रभारी ग्रुप से लेफ्ट मार चुके हैं। मंगलवार को एसएसपी अशोक कुमार ने अनिल कुमार सिरोही को थाना सिविल लाइंस का प्रभारी बनाया था। देर रात उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया, उसके बाद उन्हें सीयूजी मिला होगा। सीयूजी हाथ में आते ही अनिल कुमार सिरोही ने सबसे पहले डीएम वाले वाट्सएप ग्रुप से स्वयं को अलग कर लिया, जबकि ग्रुप में डीएम के अलावा अन्य कोई मैसेज नहीं करता। डीएम ने शाम 5 बजे होने वाली बैठक की जानकारी जैसे ही ग्रुप में शेयर की, वैसे ही एसओ अनिल कुमार सिरोही लेफ्ट हो गये, उसके बाद भी डीएम ने ही गाँव गुधनी के संबंध में जानकारी दी, इन दोनों मैसेज के बीच में किसी और का मैसेज नहीं था पर, अनिल कुमार सिरोही डीएम के मैसेज से ही झल्ला गये।
थाना सिविल लाइन के नवागत प्रभारी अनिल कुमार सिरोही की हरकत कुछ ही देर में चर्चा का विषय बन गई। डीएम दिन भर ग्रामीण क्षेत्र में रहे, इसलिए वे स्वयं इस हरकत को नहीं देख पाये होंगे। खबर लिखते समय कादरचौक के थाना प्रभारी भी ग्रुप से लेफ्ट हो गये, इसलिए लोगों में यह जानने की उत्सुकता है कि तेजतर्रार डीएम दिनेश कुमार सिंह थाना प्रभारी अनिल कुमार सिरोही और अन्य सभी थाना प्रभारियों की हरकत देखने के बाद क्या एक्शन लेते हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)