बदायूं जिले के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापरक खाद्य पदार्थ मिल सकें, इसके लिए जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं। जिलाधिकारी के आदेश पर दीवाली तक खाद्य पथार्थों की निगरानी करने का अभियान चलाया जा जायेगा।
छापामार अभियान के अंतर्गत जिला अभिहित अधिकारी चन्दशेखर मिश्र के निर्देशन में मै. श्री मुनि स्वीट्स, मै. प्रकाश स्वीट्स एवं मै. राधिका स्वीट्स के प्रतिष्ठानों टीम पहुंची और सोनपापड़ी, छेना, रसगुल्ला एवं खोया के नमूने टीम द्वारा संकलित किये गये। महा लक्ष्मी मिष्ठान भण्डार से पनीर का नमूना लिया गया, कस्बा बिनावर से पनीर का नमूना लिया गया, दातागंज से खोया का नमूना लिया गया, दातागंज फाटक के निकट से दूध का नमूना लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, देवकान्त, चन्द् रविजय सिंह, एतीस कुमार, वेदप्रकाश तथा खाद्य सहायक रामप्रकाश शर्मा, पूरनलाल और नरेश शर्मा ने कार्रवाई की।
बता दें कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में घटिया किस्म के खाद्य पदार्थ पकड़े गये हैं। हाल ही में नकली पनीर पकड़ा गया है, जिससे हड़कंप मचा हुआ है, जिससे शासन के निर्देश पर प्रदेश भर में प्रशासन सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को लिए गये नमूनों की रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)