बदायूं जनपद के प्रभारी मंत्री एवं श्रम, सेवायोजन व समन्वय विभाग के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने जेल के अंदर हुई हत्या पर कहा कि जेल के अंदर किसी की भी हत्या होना दुखद है, जो जेल प्रशासन को कठघरे में खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है, जो भी जाँच की परिधि में आयेगा, वह चाहे छोटा अधिकारी हो या, बड़ा अधिकारी हो, उसे दंडित किया जायेगा।
प्रभारी मंत्री ने जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें में 41037.00 लाख करोड़ रूपये के परिव्यय की स्वीकृति प्रदान की गई। जिला योजना की जनपद के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। विकास कार्य पूर्ण पारदर्शिता एवं गुणवत्तापरक ढंग से पूरे हों, जिससे आम जनता लाभान्वित हो। प्रत्येक विभाग विकास कार्यों एवं प्रगति के विवरण की जानकारी जन प्रतिनिधियों को समय-समय पर देता रहे। शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक किया जाए।
शासन के निर्देशानुसार मूलभूत आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए जल निगम को ग्रामीण क्षेत्र में 1250 तथा नगरीय क्षेत्र में 180 हैंडपंपों का अधिष्ठापन, 4974 प्रधानमंत्री आवास निर्माण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के अंतर्गत दो प्राथमिक स्वास्थ्य एवं दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का भवन निर्माण, 4 प्राथमिक स्वास्थ्य एवं चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना, शहरी क्षेत्र मे एक तथा ग्रामीण क्षेत्र में एक आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालय की स्थापना, चार आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालयों का निर्माण, नगरीय क्षेत्रों में दो होम्योपैथिक चिकित्सालयों की स्थापना, जिला पंचायती राज विभाग के अंतर्गत 20.02 किमी सीसी रोड एवं के सी ड्रेन का निर्माण, पर्यटन विकास 52.78 किमी सड़कों का निर्माण योजना में कराया जाएगा। कृषि सेक्टर 1489.48, ग्रामीण विकास 15597.01, सिंचाई 504.83, सड़क एवं पुल 4577.79, शिक्षा 5509.44, चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य 1049.58, जल आपूर्ति, स्वच्छता 9880.02, कल्याणकारी योजनाएं 2369.05 तथा अन्य 59.80 लाख रुपए प्रस्तावित परिव्यय है।
बुधवार को विकास भवन स्थित सभागार में जनपद के प्रभारी मंत्री एवं श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि शासन की प्रथम प्राथमिकता है कि विकास के कार्य गुणवत्ता पूर्वक समय से होना चाहिए। कोई भी विभाग विकास कार्यों की खानापूर्ति नहीं करेगा, विकास गरीबों तक पहुंचे। सभी कार्यों में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से कार्य करायें। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को गलत कार्य करने वाले व्यक्ति बख्शा नहीं जाए उस पर आवश्यक कार्यवाही की जाए। संपूर्ण समाधान दिवस तथा समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को गुणवत्ता पूर्वक शिकायतकर्ता से वार्ता कर निस्तारित करें। उन्होंने जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार को निर्देश दिए कि अभियान चलाकर गुंडा एवं माफियाओं माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई कराना सुनिश्चित करें। किसी भी शिकायत को रद्दी की टोकरी में न डालें, उस पर आवश्यक कार्यवाही की जाए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कल्याणकारी योजना ईमानदारी पूर्वक पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाई जाए। विकास कार्यों से बिचौलियों, दलालों को दूर रखा जाए, अधिकारियों की मिलीभगत को रोका जाए, दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। जिले के चहुँमुखी विकास के लिए योजना तैयार की गई है। वर्ष 2018-19 जिला योजना की प्रस्तावित कार्य योजना का विभागवार जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने सदन में विस्तृत चर्चा की। जिला योजना में शामिल समस्त कार्यों को कराने के लिए जिला योजना में प्रस्तावित परिव्यय पर समस्त सदस्यों ने सहमति जताते हुए स्वीकृति प्रदान की। जिला योजना की बैठक में विभागों की ओर से तैयार किये गये कार्य योजना के तहत कार्यों के सम्पादन के लिए 41037.00 लाख कार्य योजना को स्वीकृति प्रदान की गई।
इस कार्य योजना में कृषि, चिकित्सा, सड़क एवं पुल, ग्रामीण पेयजल, ग्रामीण आवास, ग्राम्य विकास, शिक्षा, नगरीय एवं ग्रामीण पेयजल स्वच्छता, जनकल्याणकारी योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया गया। विधायकों ने किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी न मिल पाने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त विभाग संबंधित योजना की जानकारी प्रत्येक जनप्रतिनिधि को उपलब्ध कराएंगे। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों के सुझावों को गम्भीरता से लिया जाए। शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर किया जाए। कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही करने वाले अधिकारी कत्तई बख्शे नहीं जाएं। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को दूर करना सरकार की पहली प्राथमिकता है। शेखूपुर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य ने शिकायत की कि बिजली से हुई हानियों की भरपाई की जाए। बिल्सी विधायक ने कहा कि आईटीआई विद्यालय में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि समय-समय पर स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करते रहे तथा कुत्ते काटने की दवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
प्रभारी मंत्री ने वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षित रखने के लिए जनपद वासियों को प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री सहित सभी जन प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि मंत्री के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा। उन्होंने आस्वस्थ किया कि समस्त कार्य मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण पूरे किये जाएगे। इस अवसर पर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, बिल्सी विधायक एवं शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)